मां की प्रतिमा विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा संपन्न

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड के शेरेगड़ा, मूरपा, बालू, मकईयाटाड़, मासियातू, झाबर, पिण्डरकोम, आरा चमातू, पंचायत में मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा पूरे श्रद्धा, उल्लास और धूमधाम के साथ संपन्न हुई। इन पंचायतों में विगत नौ दिनों से मां दुर्गा की पूजा- अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो रहे थे।बृहस्पतिवार को बालूमाथ प्रखंडों के विभिन्न तालाबों में मूर्ति का विधिवत विसर्जन किया गया।विसर्जन यात्रा के दौरान भक्तों ने भक्ति-भाव और उत्सव के रंग में डूबकर एक- दूसरे को गुलाल लगाया और भजनों की धुन पर झूमते हुए मां के जयकारे लगाए। यात्रा दुर्गा मंडप से प्रारंभ होकर बालूमाथ चेताग थाना चौक शहीद चौक बलॉक कॉलोनी के मुख्य मार्गों से होती हुई विसर्जन स्थल छठ घाट तक पहुंची।पूरे बालूमाथ में माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा।कार्यक्रम में बालूमाथ दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष रवि सिंह,रवि रजक रौशन कुमार गुप्ता,शैलेश सिंह,सोनू सिंह,विनोद कुमार, आशीष ओझा,सुरेंद्र साहू,प्रमोद कुमार, अखिलेश गंझु,राजेंद्र चावल, उमेश ठाकुर सहित सभी सदस्य शामिल थे।
बालूमाथ के चप्पे-चप्पे पर तैनात रही सुरक्षा टीम। बालूमाथ पुलिस के जवान दुर्गा पूजा स्थल से लेकर जुलूस के आने जाने वाले गली मोहल्लों से लेकर संवेदनशील जगह पर पुलिस के जवान तैनात थे ताकि किसी भी गड़बड़ी होने पर स्थिति से निबटा जा सके खुद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एसडीपीओ जुलूस निकलने से लेकर विसर्जन तक मुस्तैदी के साथ डटे रहे। बताते चले की बालूमाथ के शेरेगड़ा के मननडीह गांव करमा पूजा विसर्जन में सात किशोरियों की डूबने से मौत हो गई थी। इस कारण इस बार प्रशासन ने अतिरिक्त सतर्कता बरती। विसर्जन स्थल पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष तैनाती की गई थी। साथ ही सभी घाट पर दो दो तैराक की तैनाती की गई थी। जिससे किसी भी अनहोनी की स्थिति को रोका जा सके।देर शाम तक कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.