लातेहार में आजसू पार्टी का जनजागरण अभियान शुरू, पोचरा मार्ग के निर्माण की उठी मांग

लातेहार : आजसू पार्टी लातेहार इकाई द्वारा शनिवार को जनजागरण अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत लातेहार से पोचरा पथ की जर्जर हालत और लातेहार-पोचरा मार्ग के अधूरे निर्माण को लेकर जोरदार आवाज़ उठाई गई। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने आम जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि वर्षों से अधूरी पड़ी सड़कें आमजन, खासकर स्कूली बच्चों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी हैं। जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि लातेहार-पोचरा सड़क का टेंडर दो साल पहले हो चुका है, कुछ काम शुरू भी हुआ, लेकिन आज तक सड़क की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सड़क की बदहाली के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो पार्टी मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से इस मुद्दे को व्यापक रूप से उठाएगी और संबंधित विभाग का घेराव किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष विकास साहू, प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव, ओबीसी मोर्चा के विकास कुमार, शाहनवाज, जिशान अख़्तर अरमान हुसैन किसान नेता आदित्य दुबे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
रिपोर्टर : बब्लू खान
No Previous Comments found.