बालूमाथ के हाही गांव में हाथियों का आतंक, घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त

बालूमाथ : बालूमाथ वन क्षेत्र के शेरेगड़ा पंचायत अंतर्गत हाही गांव में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। दो हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर ग्रामीण भिष्म नारायण गंझू के अल्बेस्टर मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। अचानक हुए इस हमले से गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही हाथियों ने गांव में घुसकर घर को गिराना शुरू किया, लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए टॉर्च और मशाल की मदद से शोर मचाया और हाथियों को खदेड़ने में सफलता पाई। ग्रामीणों की तत्परता से बड़ी क्षति टल गई, वरना हाथी कई और घरों को भी नुकसान पहुंचा सकते थे। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों और पंचायत मुखिया को दे दी गई है। पीड़ित परिवार ने तत्काल मुआवज़ा उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि वह फिर से अपना आशियाना खड़ा कर सके।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है, लेकिन वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। हाथियों के डर से हाही गांव समेत आसपास के कई गांवों के लोग दहशत में रातें जागते हुए गुजारने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को शीघ्र मुआवज़ा दिया जाए और हाथियों के आतंक से निपटने के लिए वन विभाग ठोस कदम उठाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.