अस्पताल की समस्या को लेकर युवा अध्यक्ष औरंगजेब खान ने स्वास्थ्य मंत्री से की शिष्टाचार मुलाकात

लातेहार - शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा अध्यक्ष औरंगजेब खान ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया। औरंगजेब खान ने मंत्री को बताया कि बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होने के कारण क्षेत्र की महिलाओं को इलाज में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और सामान्य रोगों से पीड़ित महिला मरीजों को आसपास के अन्य प्रखंडों या जिलों में भटकना पड़ता है, जिससे गरीब तबके को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है और बालूमाथ अस्पताल की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। झामुमो युवा अध्यक्ष ने मंत्री से मांग की कि अस्पताल में आवश्यक दवाओं और सुविधाओं की भी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि आम जनता को बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार के सकारात्मक हस्तक्षेप से बालूमाथ क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में जल्द सुधार देखने को मिलेगा।

रिपोर्टर - मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.