पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जेजेएमपी के अमीन अंसारी और कृष्णा साहू गिरफ्तार

लातेहार - पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लातेहार के नेतृत्व में छापामारी कर दो कुख्यात जेजेएमपी के सक्रिय सदस्यों को दबोच लिया गया। गुप्त सूचना मिली थी कि लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त अमीन अंसारी (उम्र करीब 30 वर्ष,पिता– नजीर मियां, साकिन–नवागांव, थाना लातेहार) और कृष्णा साहू उर्फ कृष्णा साव (उम्र करीब 30 वर्ष, पिता–लक्ष्मीनारायण साह, साकिन–नरेशगंज, थाना लातेहार) अपने-अपने घरों पर मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने पूरी सतर्कता से छापामारी की और दोनों को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें लातेहार थाना कांड संख्या–264/23,धारा–147/148/149/171/385/387/120B IPC, 25(1-B)a/26/35 ARMS ACT एवं 17 C.L.A. ACT समेत कई मामले शामिल हैं। दोनों अपराधियों के खिलाफ माननीय न्यायालय से गैर-जमानती वारंट भी निर्गत था।गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अपराधियों ने अपने-अपने कृत्यों को स्वीकार किया। पुलिस की इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द कुमार, प्रभारी थाना महुआडांड़ सुरेन्द्र कुमार महतो, एसआई राहुल सिन्हा, एसआई विक्रांत उपाध्याय और एएसआई सोहू कुमार कोने विकेट शामिल रहे।लातेहार पुलिस की इस उपलब्धि से आमजन में राहत और अपराधियों के बीच दहशत का माहौल है।
रिपोर्टर - बब्लू खान
No Previous Comments found.