सांसद कालीचरण सिंह ने मो० बेलाल को बनाया चतरा, लातेहार एवं पलामू का सांसद प्रतिनिधि

लातेहार : चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय कालीचरण सिंह ने चतरा निवासी मो० बेलाल को अपना चतरा, लातेहार एवं पलामू जिला का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है. इस नियुक्ति के संबंध में सांसद कार्यालय से आधिकारिक पत्र जारी किया गया है. इससे पूर्व में भी संसद प्रतिनिधि रह चुके हैं जिसके बाद फिर से नई जिम्मेदारी के तहत मो० बेलाल को चतरा लोक सभा क्षेत्र के परिवहन सड़क सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना विभाग से जुड़ी जनसमस्याओं को सांसद तक पहुंचाने और उनके समाधान के लिए पहल करने का दायित्व सौंपा गया है. और विभाग के लिये सांसद की अनुपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे.
सांसद को जताया आभार
नई जिम्मेदारी मिलने पर मो० बेलाल ने सांसद कालीचरण सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनता और सांसद के बीच एक मजबूत कड़ी बनकर कार्य करेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि वे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे और क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सांसद के समक्ष रखेंगे. बधाई देने वालों में मुख्य रूप से काली यादव अमित सिंह, बब्लू सिंह, गुडू सिंह, मो० दानिश, प्रवीण कुमार सत्यार्थी, सलाम गोल्डन, सुजीत जैसवाल, मुकेश राज, मो० नूर, कई समर्थक सहित अन्य शामिल है. बेलाल ने भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में चतरा, लातेहार एवं पलामू क्षेत्र की समस्याओं को नई दिशा मिलेगी.
रिपोर्टर : मो० अरबाज
No Previous Comments found.