बालूमाथ पुलिस की बड़ी सफलता, एक किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बालूमाथ : बालूमाथ पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार की देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अफीम तस्करों को एक किलो से अधिक अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद र'वानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया की लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अफीम की तस्करी कर बालूमाथ से चंदवा की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया और जोगियाडीह मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH01DB-4500) पर सवार दो व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में दोनों के घुटने के नीचे इन्क्लेट में छिपाकर रखे दो पैकेट अफीम (गादा) बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 1.066 किलो पाया गया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान राजेश कुमार साव पिता नेमधारी साव, निवासी ग्राम टोटी हेंसला थाना बारियातू जिला लातेहार एवं जितेंद्र कुमार पिता रामेश्वर साव, निवासी ग्राम पेटो थाना केरेडारी जिला हजारीबाग के रूप में की गई है। पुलिस ने उनके पास से 1.066 किलो अफीम के अलावा एक जोड़ी इन्क्लेट, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल और दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
इस छापामारी अभियान में बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद र'वानी, पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार,अमित कुमार रविदास, मुरपा पिकेट प्रभारी होसेन डांग, मकईयाटांड पिकेट प्रभारी रामजी ठाकुर, सहित सैट -6 एवं आर०आर०बी०-4 सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

रिपोर्टर : मो० अरबाज

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.