एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिक शैक्षणिक भ्रमण के तहत बच्चों को रांची रवाना किया गया

बालूमाथ :  हर साल की भांति इस वर्ष भी एंजेल्स पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए वार्षिक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सुरक्षित वाहनों के माध्यम से रांची के लिए रवाना किया गया. विद्यालय प्रबंधन द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत बिरसा जैविक उद्यान, मछली घर, साइंस सिटी, तारामंडल एवं पतरातू वैली सहित अन्य शैक्षणिक व दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाना है. इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक एवं वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करना है. इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय के डायरेक्टर रवि कुमार मालाकार सहित हरीतिमा भारती, संतोष कुमार, मनोज कुमार, ईशांत कुमार, निखिल कुमार, विक्की कुमार, बिनोद मालाकार, रविन्द्र कुमार, अनुराग कुमार, गायत्री कुमारी, अन्नू कुमारी, जय प्रकाश सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मौके पर अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया. उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे भ्रमण से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है. विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि बच्चों की सुरक्षा एवं सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

रिपोर्टर : मो० अरबाज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.