दीवार तोड़कर किराना दुकान से चोरी,नकद समेत सिक्कों पर हाथ साफ

बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बाजार टांड के समीप स्थित राही स्टोर नामक किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में दुकान संचालक सादिक अख्तर ने बताया कि गुरुवार की शाम अन्य दिनों की तरह दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के पीछे की दीवार टूटी हुई है। चोरों ने दुकान में घुसकर गल्ले में रखे करीब 20 हजार रुपये नकद तथा लगभग 5 हजार रुपये के सिक्कों की चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही दुकान संचालक ने बालूमाथ थाना में लिखित आवेदन दिया। आवेदन के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शहर के बीचों-बीच इस तरह की चोरी की घटना से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : मो० अरबाज

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.