रिश्वत लेने समेत कई मामले सामने आए
लातेहार - बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राम ने जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में सबसे ज्यादा मामला जमीन से संबंधित आया। जहां एक जमीन को कई लोगों के दोहरी जमाबंदी करने समेत कई मामला सामने आया। पूर्व में लगाये जनता दरबार में आये आवेदन का निष्पादन की जानकारी लिया। बालूमाथ के दिरीदाग निवासी अवधेस पासवान ने कहा कि दिरीदाग में 200 एकड़ फॉरेस्ट की जमीन को उजाड़ कर अवैध रूप से कई लोग कब्जा कर रहे हैं। बालूमाथ निवासी दुखी देवी ने कहा कि मैं 5: डिसमिस जमीन मोती रहमान के पास बेची थी।लेकिन वह धोखे में रखकर 24 डिसमिल जमीन लिखवा लिया है पैसा भी नहीं दिया है अब मैं भूमिहीन हो गई हूं। विधायक ने इस पर एफआईआर करने की बात कही। मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर के ऊपर से 11, हजार बोल्ट का तार गुजरने का मामला आया। इस पर विधायक श्री राम ने बिजली विभाग को तुरंत निष्पादन करने का निर्देश दिया। रवि सिंह ने हाईवा परिचालन पर नो एंट्री लगाने की मांग की जिस पर प्रत्येक दिन सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक एवं 2:00 बजे 4:00 से 4:00 बजे तक स्कूल टाइम एवं सप्ताहिक घाट मंगलवार को पूरे दिन नो एंट्री लगाने का प्रस्ताव एसडीओ को भेजने पर सहमति बनी। रामकिशन यादव भैसादोन ने कहा कि मैं आज तक जमीन बेचा ही नहीं हूं फिर भी मेरा जमीन के रकवा घटकर दूसरे का म्यूटेशन कर दिया गया है। जनता दरबार को संबोधित करते हुए प्रकाश राम ने कहा कि कई गरीब का छोटा मोटा भी काम नही हो पा रहा है। इसलिए यह जनता दरबार लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं वे सुधर जाए अन्यथा जब आपके खिलाफ जनता शिकायत करेगी तो आप बक्से नहीं जाएंगे। उन्होंने पदाधिकारी से कहा कि जो भी मामले आए हैं सभी पदाधिकारी इसका निष्पादन कर हमें सूचित करें। इस मोके पर बालूमाथ बीडीओ सोमा उराँव, अंचल अधिकारी बालेश्वर राम, सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि संजय यादव, कृष्ण यादव, ईश्वरी पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश भोगता, त्रिवेणी साहू, राजेंद्र चौहान, सुनील पांडे, पप्पू सिन्हा,अशोक साव,सुनील, रामदेव साव, सहायक अभियंता दिनेश सिंह, बीपीओ केतन गुप्ता, समेत कई लोग मौजूद मुझे थे।
रिपोर्टर - मो० अरबाज

No Previous Comments found.