लोहरदगा में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन आज
लोहरदगा : कल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में देश के वीर शहीदों को समर्पित भावनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम “एक शाम शहीदों के नाम” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आज 14 दिसंबर 2025 को होटल रॉयल गैलेक्सी, न्यू रोड, लोहरदगा में रात्रि 8 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद करेंगे, जबकि पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिज़वी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर देश-विदेश के प्रतिष्ठित शायर, कवि और कलाकार शायरी, ग़ज़ल एवं काव्य पाठ के माध्यम से शहीदों के साहस, त्याग और देशप्रेम को शब्दों में पिरोकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख कलाकारों में अनवर कमाल (बहराइन), संतोष (पटना), परवेज़ रहमानी (लोहरदगा), रिज़वान असदकी (गुमला), रामचंद्र गिरी (लोहरदगा), सरफराज़ कुरैशी (गुमला), फ़िराज़ राही (लोहरदगा), राधिका गुप्ता (दिल्ली), बंदना सिद्धार्थ (दिल्ली) तथा दिलशाद नज़्मी (जमशेदपुर) शामिल हैं।
आयोजकों के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए नई पीढ़ी में देशभक्ति, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को प्रगाढ़ करना है। लोहरदगा कल्चरल सोसाइटी ने जिले व आसपास के नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।
रिपोर्टर : नेहाल

No Previous Comments found.