ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का ब्लॉक परिसर से किया गया भव्य आयोजन

लखनऊ : खण्ड विकास अधिकारी की मौजूदगी व ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर से निकाली गई तिरंगा यात्रा कस्बा स्थित प्राचीन श्री कालेबिर बाबा मंदिर प्रांगण में समाप्त की गई। इस दौरान मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला उर्फ विंदेश्वरी, मोहनलालगंज खण्ड विकास अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव, ए.डी.ओ पंचायत अशोक कुमार यादव और समस्त ब्लॉक कर्मचारीगण व क्षेत्र पंचायतगण राजेश पांडेय, करन शुक्ला, अंशु शुक्ला, राममिलन, रजनीश दुबे, गोविंद तिवारी, समेत मनोज कुमार सचिव, महेंद्र कुमार, अन्य कई लोग तिरंगा यात्रा में शामिल रहे। बुधवार को ब्लॉक से निकाली गई तिरंगा यात्रा के समापन किया जाने के बाद ब्लॉक मोहनलालगंज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अजीत यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया व इसके बाद ब्लॉक मोहनलालगंज में ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : धीरज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.