पिकैडली तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस की फ़ुर्ती का कमाल
लखनऊ : कानपुर रोड स्थित पिकैडली तिराहे पर तैनात टी.एस.आई अशोक कुमार धर दुबे और उनकी टीम ने अपनी तेज़ सूझबूझ और मुस्तैदी का शानदार उदाहरण पेश किया है।
दरअसल एक युवक का मोबाइल फोन सफर के दौरान ऑटो से कहीं गिर गया था। घबराए युवक ने पिकैडली तिराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस टीम से मदद मांगी। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए ऑटो के रूट, सीसीटीवी और आसपास की जानकारी खंगाली और सिर्फ 20 मिनट में गुम हुए फोन को ढूंढ निकाला।
टीएसआई अशोक कुमार धर दुबे, व उनकी टीम ने मोबाइल सुरक्षित बरामद कर युवक को वापस सौंपा, जिससे उसके चेहरे पर राहत और खुशी दोनों दिखी।स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता की जमकर सराहना की है। यह घटना साबित करती है कि लखनऊ पुलिस/ ट्रैफिक पुलिस केवल सख्त ही नहीं, बल्कि हर जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा तैयार है।
रिपोर्टर- विशाल कुमार चौधरी


No Previous Comments found.