एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी

लुधियाना - भाजपा के वार्ड न.3 में पार्षद पल्लवी विपन विनायक के अध्यक्षता में उनके कार्यालय के बाहर दिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न,मिठाई बांटी व पटाखे जलाए और भांगड़ा पारकर, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने इसे भाजपा सरकार की नीतियों की जीत बताई।इस अवसर पर भाजपा के प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार व जिला कार्यकारिणी सदस्य विपन विनायक ने कहा कि दिल्ली की जनता ने न सिर्फ भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया, बल्कि आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरों को भी हराकर बता दिया है कि उन्हें विकास और सुशासन वाली सरकार ही चाहिए।भाजपा नेताओं ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बता दिया कि उन्हें आरक्षण विरोधी, भ्रष्टाचारी और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों की दिल्ली में कोई जगह नहीं है। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता अर्जुन विनायक,अश्वनी अग्निहोत्री, सत्यम ढिल्लो,पंकज शर्मा,संजीव बस्सी,वासु शर्मा,विशाल गाबा,इंद्रजीत छाबड़ा,टोनी भाटिया, जॉनी अरोड़ा,टोनी मल्होत्रा,कमल लंबरदार, राजीव टंडन,मास्टर राजिंदर शर्मा,सोनू कौशिक,राज शर्मा,अनिल बंसल,अनिल कक्कड़,बल गोविंद वर्मा,बलविंदर चीमा,नवीन जिंदल, प्रिंस शर्मा,दिनेश पाहवा,तरुण पाहवा,गगन कोहली,हैप्पी खन्ना,कुमार रोहित,लक्की शर्मा,पाला राम,संजीव पंडित,कमल घई,मीणा ,अनु शर्मा, रितु करीर, सोनू,काजल,बबीता,शोभा, सनी मल्होत्रा,आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर - विकास निर्वाण
No Previous Comments found.