फाजिल्का पुलिस को बड़ी सफलता, सीमा पार से नशा तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़।

फाजिल्का - श्री गौरव यादव आईपीएस पुलिस महानिदेशक, पंजाब चंडीगढ़ और उप महानिरीक्षक, फिरोजपुर रेंज, फिरोजपुर के मार्गदर्शन में और श्री वरिंदर सिंह बराड़ पीपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,फाजिल्का के नेतृत्व में फाजिल्का पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत इंस्पेक्टर रुपिंदरपाल सिंह इंचार्ज सीआईए-2 फाजिल्का (कैंप अबोहर) तथा एसआई अमरीक सिंह सीआईए अबोहर सहित एक पुलिस पार्टी गश्त पर थी तथा थाना सदर फाजिल्का के क्षेत्र में नशीले पदार्थों व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। गश्त करते समय जब पुलिस पार्टी बस स्टैंड मंडी लाधूका से एफएफ रोड गांव लाधूका दाना मंडी को जाने वाले लिंक रोड के पहले गेट पर पहुंची तो पुलिस पार्टी ने मोटरसाइकिल नंबर पीबी15वाई 7233 स्पलैटर प्लस पर सवार दो युवकों को आते देखा। पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उन्हें रोका तथा उनसे उनके नाम व पते पूछे। उनमें से एक ने अपना नाम प्रीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी संत नगर गली नंबर 4 अबोहर बताया तथा दूसरे ने अपना नाम राहुल घारू पुत्र राज कुमार पुत्र गणेश राम निवासी दयाल नगर गली नंबर 3 अबोहर बताया। मोटरसाइकिल के पीछे बैठे राहुल उर्फ घारू की जेब में कुछ था, जिसे वह छुपाने की कोशिश कर रहा था।एसआई अमरीक सिंह ने राहुल की जेब में रखे सफेद मोम के लिफाफे को खोलकर चेक किया तो उसमें 2 किलो 768 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिस पर एसआई अमरीक सिंह ने मोटरसाइकिल व बरामद हेरोइन को कब्जे में लेकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। भूसाभा जंगल से गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के खिलाफ मुकदमा नंबर 36 तारीख 17.02.2025 को अपराध 21-सी/29/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सदर फाजिल्का में दर्ज कर कार्रवाई की गई। अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही है तथा उनके पिछले और अगले संबंधों की जांच की जा रही है। आरोपी राहुल उर्फ घारू के खिलाफ मुकदमा नंबर 68 तारीख 28-6-2023 क्राइम 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सिटी-2 अबोहर पहले ही दर्ज है, जबकि मुकदमा नंबर 204 तारीख 3-09-2020 क्राइम 325,323,148,149 आईपीसी 51(बी) डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट थाना सिटी-.यह अबोहर में पंजीकृत है। नशीली दवाओं के दुरुपयोग को खत्म करने के लिए फाजिल्का पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है तथा नशीली दवाओं के व्यापार में संलिप्त किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। फाजिल्का पुलिस हमेशा से ही नशे के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध रही है और रहेगी।
रिपोर्टर - विकास निर्वाण
No Previous Comments found.