फ्लाप रोड शो के बाद संजीव अरोड़ा को अकेला छोड़कर चले गये केजरीवाल व भगवंत मान : गुरदेव शर्मा देबी

लुधियाना : पंजाब भाजपा के कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने धन धन श्री गुरू अर्जुन देव जी महाराज के 419वें शहीदी दिवस पर उन्हें सम्मानपूवर्क स्मरण करने के स्थान पर फ्लाप रोड शो रखकर जहां आम जनता को परेशान किया वहीं लोगो को उनकी शहादत के कार्यक्रमो में भाग लेने से भी रोका जबकि पंजाब सरकार ने अपनी तरफ से शहीदी दिवस पर छुटटी रखी हुई है। देबी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लुधियाना पश्चिमी से उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की आज नामांकन भरने के दौरान स्थिति उस समय हास्यास्पद हो गई जब अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिषी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रोड शो के बाद उन्हें अकेला छोडकर चले गये और उन्हें नामांकन अकेले ही भरना पडा। रोड शो में आम आदमी पार्टी के लुधियाना के विधायको को भी आम आदमी पार्टी के रोड शो के वाहन पर चढाना उचित नही समझा जबकि विधायक लोगो के चुने हुए प्रतिनिधि होते है, उनका अपमान लोगो का अपमान है। आम लोगो में इस बात की चर्चा रही कि जो पार्टी अपने विधायको का सम्मान नही करती वह संजीव अरोड़ा के विधायक बनने के बाद उनका क्या सम्मान करेगी। देबी ने कहा कि सारे रोड शो में आम आदमी पार्टी ने कही भी दिवंगत विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी की कोई फोटो नही लगाई। अरविंद केजरीवाल द्वारा रोड शो में विकास के झूठे दावे करने पर उन्हें आडे हाथो लेते हुए देबी ने कहा कि पिछले 3 वर्षो से लुधियाना सहित लुधियाना पश्चिमी विधानसभा हल्के में विकास के नाम पर एक ईट भी नही लगी है, केन्द्र सरकार के कामो को अपना बताकर संजीव अरोड़ा लोगो की आंखो मेंं धूल झोकना चाहते है पंरतु केजरीवाल को यह नही पता जिस प्रकार दिल्ली की जनता ने उन्हें पराजित करके भगाया है उसी प्रकार लुधियाना पश्चिमी की जनता भी संजीव अरोड़ा जैसे उद्योगपति को बुरी तरह से पराजित करेगी क्योकि अरविंद केजरीवाल ने अपने फायदे के लिए उन्हें बली का बकरा बनाया है ताकि वे पंजाब से राज्यसभा का सदस्य बन सके पंरतु लुधियाना पश्चिमी की जनता उनका मुगेंरी लाल का हसीन सपना पूरा नही होने देगी। लुधियाना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र सहित पंजाब भी की महिलाएं पिछले 3 वर्षो से एक हजार रूपये प्रतिमाह का इंतजार कर रही है व महिलाएं चुनाव की तारीख का इंतजार कर रही है ताकि इन्हें सबक सिखाया जा सके।

रिपोर्टर : विकास निर्वाण

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.