असीस फाउंडेशन (रजि.) कराएगा पहला विशाल मां भगवती जागरण,ज्वाला जी से लाई जाएगी पावन ज्योति
लुधियाना : असीस फाउंडेशन (रजि.) द्वारा लुधियाना वासियों को समर्पित पहला विशाल मां भगवती जागरण इस वर्ष बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। फाउंडेशन के चेयरमैन गुरमुख सिंह मिट्ठू ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मां भगवती का यह भव्य जागरण 13 नवंबर 2025 को गली नं. 01, मेन रोड, जनकपुरी, लुधियाना में आयोजित होगा। मां ज्वाला देवी से लाई जाएगी पावन ज्योति इस जागरण की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि मां भगवती की पावन ज्योति हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वाला देवी से लाई जाएगी। इसे लेकर इलाका निवासियों में पहले से ही खुशी की लहर है और वे मां भगवती की ज्वाला देवी के दर्शन के लिए उत्सुक हैं। विशेष पूजा और अंतर्राष्ट्रीय गायकों का गुणगान जागरण की शुरुआत विश्व विख्यात पंडित विजय शर्मा जी द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करके की जाएगी।भक्तों को बांधे रखने के लिए, जागरण में अंतर्राष्ट्रीय गायक लविश लव और भजन सम्राट कुमार गौरव द्वारा मां भगवती का गुणगान किया जाएगा। लंगर व्यवस्था भी रहेगी प्राचीन हनुमान मंदिर, हरगोबिंद नगर में स्थित असीस फाउंडेशन (रजि.) ने मीडिया को बताया कि संस्था द्वारा यह पहला मां भगवती जागरण बड़ी धूमधाम से करवाया जाएगा, जिसमें लंगर की व्यवस्था भी की जाएगी। इस मौके पर चेयरमैन गुरमुख सिंह मिट्ठू, मुख्य सेवादार सोनू भारद्वाज, उपाध्यक्ष जॉनी महेंद्रु, उपाध्यक्ष अजय बिन्द्रा, उपाध्यक्ष दिनेश सिंगला, उपाध्यक्ष योगेश गर्ग, सचिव सीरत नारंग, मीडिया प्रभारी रेनू राजपूत, रविंद्र भोगल, जानवी राजपूत, मीडिया प्रभारी संदीप चड्डा, ललित टंडन, रजत गोगना, महकप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर - विकास निर्वाण
No Previous Comments found.