Mahakumbh में अखिलेश यादव को डुबकी लगाने में क्या परेशानी हुई?

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है...हर दिन करोड़ों लोग संगम में स्नान करने वहां पहुंच रहे हैं...आम लोगों के साथ-साथ राजनेताओं और मंत्रियों का भी वहां जमावड़ा लग रहा है...इस बीच अब विपक्षियों के भी महाकुंभ में आने का सिलसिला शुरू हो चुका है....कुछ दिनों पहले खबर थी कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ महाकुंभ में स्नान करने पहुंच सकते हैं, हालांकि राहुल तो अभी तक वहां नहीं पहुंचे लेकिन बीते दिन सपा मुखिया अखिलेश यादव अपने बेटे के साथ महाकुंभ पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई...जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं...  

बता दें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव रविवार दोपहर प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में 11 बार आस्था की डुबकी लगाई...संगम में डुबकी लगाने के बाद अखिलेश यादव ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थापित समाजवादी पार्टी के संस्थापक और अपने पिता मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया..इसके बाद वह साधु-संतों और धर्माचार्यों से मिलने उनके शिविरों में पहुंचे...इसी कड़ी में उन्होंने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया...सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें अखिलेश यादव धर्माचार्यों के चरणों में बैठे नजर आ रहे हैं...इस दौरान अखिलेश ने संतों संग प्रसाद ग्रहण किया और उनके शिविर में श्रम दान भी किया...इस पूरे कार्यक्रम में अखिलेश के साथ उनके बेटे अर्जुन यादव भी मौजूद रहे...हालांकि, इन सबके बीच अखिलेश यादव की उस फोटो की काफी चर्चा है जिसमें वह शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के आश्रम में बैठे दिख रहे हैं...इसमें देखा जा सकता है कि कैसे अखिलेश शंकराचार्य के सामने जमीन पर श्रद्धा भाव से बैठे हैं, उन्होंने दोनों हाथ जोड़े हुए हैं और हंसते-मुस्कुराते हुए शंकराचार्य से वार्तालाप कर रहे हैं..इस दौरान शंकराचार्य भी काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं...उन्होंने अखिलेश को प्रसाद के तौर पर लड्डू भी दिए...

वहीं अखिलेश यादव ने इस दौरान भाजपा सरकार पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ा...अखिलेश ने कहा कि...जिस समय समाजवादी सरकार थी उस समय भी कुंभ करने का मौका मिला था...कुंभ के आयोजन का मौका हमें और नेताजी मुलायम सिंह जी को मिला. कम संसाधन में हमने अच्छी व्यवस्था की थी. और आज 7 हजार करोड़ खर्च करने के बाद भी व्यवस्था ठीक नहीं हैं. लोगों को परेशानी हो रही है. बीजेपी अगर कुंभ में आएं तो सहनशीलता के साथ स्नान करें. यहां पुण्य और दान के लिए लोग आते हैं, वॉटर स्पोर्ट के लिए नहीं आते हैं...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.