MahaKumbh में 30 लोगों की मौत हादसा या साजिश?

महाकुंभ...जो 144 साल बाद आया...देश ही नहीं दुनिया में लोग इस भव्य आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे...प्रशासन ने भी इस आयोजन के लिए काफी भव्य तैयारियां की थी...13 जनवरी से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सब कुछ ठीक चल रहा था...हर दिन करोड़ों श्रद्धालु आ रहे थे और संगम में डुबकी लगाकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे थे...प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा था...इतना ही नहीं 29 जनवरी को पड़ने वाली मौनी अमावस्या को लेकर भी पूरा प्रशासन काफी अलर्ट था...क्योंकि 8 से 10 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद जो थी..लेकिन बीते दिन कुछ ऐसा हुआ कि सरकार और प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं फेल साबित हुई...जी हां बीते दिन मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में भीषण हादसा हो गया...मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई जिसमें 30 बेगुनाहों ने अपनी जान गंवा दी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए...जिनका इलाज जारी है..बीते दिन प्रशासन ने मौत के आंकड़ों की पुष्टि की है...आज हम अपनी इस रिपोर्ट में उस मंजर की हर एक जानकारी देंगे जिसने 30 लोगों की जान ले ली...

आज शुरुआत हम कुछ तस्वीरों से करना चाहते हैं...यह वो तस्वीरें हैं..जो हमने कभी सोचा नहीं था, कल्पना नहीं की थी कि आपको दिखानी पड़ेगी और इन तस्वीरों में ही इस भगदड़ का पूरा मंजर छिपा हुआ है..जो हर किसी का दिल दहला सकती हैं...महाकुंभ के मेला क्षेत्र का ये वो मंजर था जिसने लोगों को सदमे में डाल दिया...चारों तरफ अफरा तफरी...महाकुंभ में यह माहौल था और करोड़ों लोगों की भीड़ में प्रशासन मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा था..एंबुलेंस की लाइन लगी हुई थी...चारों तरफ जूते चप्पल, कंबल..लोगों के बैग्स बिस्तर और कपड़े बिखरे हुए थे..बताया जा रहा है कि यह सारा सामान उन श्रद्धालुओं का था जो संगम के पास मौनी अमावस्या का अमृत स्नान करने के लिए अपने परिवार के साथ यहां पर रुके हुए थे...इन सब लोगों को पवित्र स्नान करना था, लेकिन इसी दौरान लोगों की एक भीड़ संगम की तरफ जा रही थी उसमें भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में यह भीड़ उन लोगों के ऊपर जाकर गिर गई जो लोग पहले से ही वहां पर सो रहे थे या अपने परिवारों के साथ अमृत स्नान करने का इंतजार कर रहे थे...

इस भगदड़ के बाद सैकड़ों लोग अपनों से बिछड़ गए और कई लोगों के शवों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया..इसके अलावा इस भीड़ में कई लोगों ने अपने हाथ जोड़ रखे थे और वह रोते बिलखते हुए प्रशासन से लगातार मदद मांग रहे थे...महाकुंभ में हर दिन करोड़ों लोग स्नान कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वहां कोई अप्रिय घटना नहीं हुई...रोज हर कोई तारीफ कर रहा था, कभी कल्पना नहीं की होगी कि इतनी बड़ी घटना घट सकती है...लेकिन कहानी बिल्कुल पलट गई..और आज हम आपको महाकुंभ में स्नान के आंकड़ा नहीं बल्कि मौत के आंकड़े दिखा रहे..इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज इस घटना पर बयान देते समय भावुक हो गए...देखिए...

वहीं मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के स्वजन को 25-25 लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा की है..सीएम योगी ने कहा कि ये घटना एक सबक भी है...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.