MahaKumbh भगदड़ के बाद एक्शन में आए CM योगी
महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना ने देश को बड़ा दुख दिया है...हर तरफ इसकी बात हो रही थी...और हो भी क्यों न, इस भगदड़ में 30 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और न जाने कितने लोग घायल हो गए...ये हादसा कहीं न कहीं सरकार की नाकामी दिखाता है...प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के जो बड़े-बड़े दावे किए थे उसकी पोल मौनी अमावस्या के दिन खुल गई...जिसके बाद सीएम योगी को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी और इस दौरान वो भावुक भी दिखाई दिए...लेकिन आपको बता दें ये घटना मोदी और योगी और उनके प्रशासन का ही चैलेंज नहीं था कि वह कैसे इससे उभरे...कैसे आगे बढ़ेंगे...बल्कि सनातन की आस्था और विश्वास का भी एक टेस्ट था कि क्या लोग अब महाकुंभ जाएंगे भी या नहीं...अब इन दोनों टेस्ट का रिजल्ट 24 घंटे के अंदर आ चुका है और आज दोनों के बारे में आपको विस्तार से अपनी इस रिपोर्ट में बताते हैं...
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद से लोगों में बहुत बेचैनी थी इस समय महाकुंभ के कैसे हालात हैं..वहां सब कुछ ठीक हुआ है कि नहीं..व्यवस्था ठीक हुई है कि नहीं...तो आपको बता दें महाकुंभ में स्थिति हादसे के बाद काफी ठीक हो गई है...मेला क्षेत्र के अंदर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 24 घंटे में जी जान लगा दी...योगी ने उन सभी लूज पॉइंट्स को टाइट किया है जिससे कोई भी बद इंतजाम की नौबत ना आने पाए...बस एक बात तो आपको माननी पड़ेगी जो घटना हुई वह भी नहीं होनी चाहिए..किसी एक की भी जान नहीं जानी चाहिए ,लेकिन जब हम सनातन के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ का जिक्र करें तो यह भी याद रखें कि अभी तक 28 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं और इसका मतलब यह है कि इसी महाकुंभ में 28 करोड़ लोग डुबकी लगाकर सही सलामत स्नान करके वापस जा चुके हैं और यह 28 करोड़ कोई मामूली आंकड़ा नहीं होता..
अगर पूरी व्यवस्था ही दो कौड़ी की होती जैसा एक इकोसिस्टम बता रहा है..कुछ नेता बता रहे हैं.. अगर पूरी व्यवस्था ही लचर होती..खस्ताहाल होती..तो ना तो 28 करोड़ लोग आ पाते और ना 28 करोड़ लोग सही सलामत जा पाते और यही वजह है कि आस्था का सैलाब इस बड़ी अनहोनी के बाद भी नहीं रुका..आज भी करोड़ों लोगों ने गंगा में स्नान किया..कहीं कोई घटना नहीं हुई.. कहीं कोई अफरातफरी नहीं हुई...आज सीएम योगी ने रियल टाइम मॉनिटरिंग करके और पांच बड़े फैसले लेकर महाकुंभ में सब कंट्रोल में कर दिया है..यह पांच बड़े फैसले कौन से थे...महाकुंभ के अंदर आज क्या हाल रहा और रातों रात महाकुंभ में रॉकेट की गति से क्या-क्या बदला गया..ये सब आपको बताएंगे लेकिन एक बात यह भी कि चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं..सीएम योगी बड़े फैसले तो ले रहे हैं, पीएम नरेंद्र मोदी भी नजर रख रहे हैं लेकिन उनके सामने पांच नए चैलेंज भी आकर खड़े हो गए हैं...
कुल मिलाकर देखा जाए तो सीएम योगी इस हादसे के बाद पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गए हैं..योगी अब किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चाहते हैं, यहीं कारण है कि वो खुद व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं...और अभी से 3 फरवरी को होने वाली बसंत पंचमी की तैयारियां पूरी कर चुके हैं...
No Previous Comments found.