Mahakumbh 2025 में मुस्लिम करेंगे घर वापसी?

अपने दादा दादी से पुराने जमाने में कुंभ में लोगों के बिछड़ने की कहानियां तो हम सब सुनते आए हैं...लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि क्या ये वाकई सच होता है...क्या सच में लोग कुंभ के मेले में अपनो से बिछड़ जाते हैं...ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि कुछ ही दिनों में संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है जिसमें देश विदेश से करोड़ों लोग इसमें शामिल होंगे...ऐसे में इतनी भीड़ में संभावना होती है कि कहीं कोई अपना बिछड़ न जाए, लेकिन आपको बता दें इस बार महाकुंभ में इसका उल्टा होने वाला है...नहीं समझे न आप...तो चलिए आपको बताते हैं...दरअसल, इस बार के महाकुंभ में कोई खोने नहीं वाला है बल्कि खोए लोगों की घर वापसी होने वाली है..और ये बिछड़े कोई और नहीं बल्कि वो लोग हैं जो अपना धर्म छोड़ दूसरे धर्म में चले गए थे..यानि गैर सनातनी अब वापस अपने हिंदू धर्म में वापसी करेंगे...महाकुंभ 2025 में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तैयारी कर रहा है उन्हें वापस लाने की जो सदियों पहले सनातन से बिछड़ गए थे...महाकुंभ 2025 में ऐसे हजारों गैर सनातनियों की घर वापसी का खांका तैयार कर लिया गया...देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट... 

दिव्य, भव्य और नव्य महाकुंभ 2025 में लोगों की घर वापसी का भी महाकुंभ बनने जा रहा है...दुनिया के सबसे बड़े मेले की दिव्यता भव्यता और पवित्रता देखकर सनातन धर्म छोड़कर दूसरे धर्म में गए लोगों के मन में अब घर वापसी का तूफान उमड़ रहा है...और रेत पर बसी संगम नगरी में महाकुंभ 2025 के दौरान एक नहीं, 10 नहीं, 100 नहीं  बल्कि हजारों गैर सनातनी अपने मूल धर्म में वापसी करने जा रहे हैं...और घर वापसी करने का बीड़ा उठाया है सनातन धर्म की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने...जी हां अखिल अखाड़ा परिषद के संपर्क में वो लोग आ रहे हैं जो धर्म परिवर्तन करने के बाद बेचैन हैं और अपने धर्म में वापसी करना चाहते हैं...अब आपको ये भी बता दें कि महाकुंभ 2025 में धर्मांतरण को लेकर बहस क्यों छिड़ी हुई है...दरअसल, इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने बड़े स्तर पर मुस्लिमों के धर्मांतरण की आशंका जताई है, जिस पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत रवींद्र पुरी ने जवाब दिया है...उन्होंने कहा कि...अखाड़े के जरिए उन गैर सनातनियों को घर वापसी कराई जाएगी तो अपनी इच्छा से आना चाहते हैं. इस महाकुंभ में उनके अखाड़े के जरिए सैकड़ों की संख्या में गैर सनातनियों की घर वापसी कराई जाएगी. जो लोग विदेशी आक्रमणकारियों के अत्याचार और भय के कारण सनातन धर्म से अलग हो गए थे, वे अब अपनी जड़ें फिर से सनातन धर्म में जोड़ना चाहते हैं. यह प्रक्रिया एक धार्मिक जागरूकता और शांति की ओर कदम है.

इस महाकुंभ में साधु-संतो ने ये भी कहा कि घर वापसी के लिए कोई सामूहिक कार्यक्रम की योजना नहीं बनाई गई है...यानि की कैमरे के सामने घर वापसी का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा...लेकिन घर वापसी करने वालों को पूरा सम्मान और सहयोग देने की बात कही गई है...फिलहाल इतना तो तय है कि अपने धर्म को छोड़कर गए लोगों के लिए इस बार का महाकुंभ घर वापसी का बड़ा जरिया साबित होगा...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.