Mahakumbh 2025 पर आतंकियों का साया!

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 साल बाद लग रहे महाकुंभ की महातैयारी जारी है...अब इसकी शुरुआत में बस कुछ ही दिन बचे हैं...13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला यह महाकुंभ लोगों के लिए धार्मिक आस्था का महापर्व है...देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और साधु गंगा में पवित्र डुबकी लगाने संगम किनारे पहुंचेंगे...देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी महाकुंभ की धरती को काफी पवित्र माना जाता है, लेकिन अब इस पावन धरा पर आतंकियों की नजर पड़ चुकी है...जी हां महाकुंभ 2025 का आतंकियों का साया मंडरा रहा है...जिसको लेकर संगम तट पर अभेद सुरक्षा-व्यवस्था की गई है...एनएसजी, यूपी एसटीएस और यूपी एसटीएफ के जांबाज कमांडोज की निगहबानी के चलते महाकुंभ में परिंदा भी पर नहीं मार सकता...इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस के साथ एनएसजी-एटीएस के कमांडोज ने मॉकड्रिल किया...

जाहिर है एक तरफ जहां महाकुंभ 2025 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं..तो वहीं अब आतंकियों संगठन की धमकी के बाद पूरा प्रयागराज अलर्ट मोड पर है...दरअसल कुछ आतंकी संगठनों ने प्रयागराज में महाकुंभ को टारगेट करने की साजिश रची है...जिसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो और लोकल इंटेलिजेंस ने अलर्ट जारी किया है..इसको लेकर यूपी के गृह विभाग को गोपनीय रिपोर्ट भी भेजी गई है...इस रिपोर्ट में बेहद ही चौंकाने वाले दावे किए हैं...सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक महाकुंभ में संन्यासी के भेष में खलल डालने वाले की एंट्री हो सकती है...पुलिस को ये खबर मिली है कि आपराधिक तत्व सुरक्षा में सेंध की फिराक में हैं...सनातन का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ और उसके सबसे अहम हिस्से में एक वो साधु जिनके बिना महाकुंभ अधूरा माना जाता है..जो महाकुंभ की आन बान और शान हैं...लेकिन अब इन्हीं के भेष में आतंकी बड़ी साजिश रच रहे हैं...महाकुंभ पर आतंकियों की नापाक नज़र है ये तो सब जानते हैं...खालिस्तानी से लेकर आतंकी संगठन तक, सभी महाकुंभ में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं...इसमें खलल डालने के लिए आतंकियों ने जो रास्ता चुना है, वो अघोरियों से होकर जाता है...पुलिस को बड़े इनपुट मिले हैं कि महाकुंभ में साधु, संत, अघोरी, पुजारी और गेरुए वस्त्र की आड़ में खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं...वो मेला क्षेत्र में अघोरियों के भेष में आ सकते हैं...

बता दें महाकुंभ को लेकर अलग अलग जगह से धमकियां पहले ही मिल रही थी..चाहे वो आतंकी पन्नू हो या फिर असामाजिक तत्व...हर तरफ से भव्य और दिव्य महाकुंभ को लेकर निशाना बनाने की साज़िश हैं...दरअसल प्रयागराज महाकुंभ में देश भर से लाखों साधु संत आने वाले हैं...कई अखाड़ों का छावनी प्रवेश भी हो चुका है... अखाड़ों और संतों के लिए बेहतरीन इंतज़ाम भी किए गए हैं...पुलिस का पहरा कड़ा है और चप्पे चप्पे पर निगरानी है...हर आने जाने वालों की जांच की जा रही है. जल, थल, नभ से पुलिस की नज़र हैं...इसी वजह से इस सुरक्षा घेरे को भेदने के लिए आतंकियों ने ये प्लान बनाया है, जिसमें साधु संत के भेष में महाकुंभ में एंट्री का प्लान बनाया जा रहा है...आतंकियों का भले ही ये प्लान हो लेकिन योगी की पुलिस इसे पूरी तरफ फेल करने की तैयारी में हैं..महाकुंभ में सुरक्षा का ऐसा घेरा लगाया गया है कि आतंकी किसी भी भेष में आए, मंसूबे कामयाब नहीं हो पाएंगे...

ऐसे में आतंकियों के साए को देखते हुए प्रशासन भी पीछे नहीं है...प्रशासन ने साधुओं के वेष में पुलिसकर्मियों को तैनात किया है...ताकि वो मेला क्षेत्र में रहकर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख सके...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.