MahaKumbh 2025 में जुटेगी योगी कैबिनेट, होंगे बड़े फैसलें
संगमनगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भक्तों का जलसैलाब उमड़ पड़ा है...13 जनवरी से महाकुंभ के शंखनाद के बाद करीब पांच करोड़ संत-भक्त त्रिवेणी में डुबगी लगा चुके हैं...फिलहाल ये कारवां बदस्तूर जारी है.. इस महापर्व में देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से साधू-सन्याषी और ज्योतिषाचार्यो के आने का सिलसिला जारी है...हर कोई 144 साल बाद आए इस महाकुंभ का साक्षी बनना चाहता है और पुण्य कमाना चाहता है..इसी को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है..सीएम योगी कोई भी कोताही बरतने के मूड में नहीं है जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए हैं...इस बीच खबर है कि जल्द ही यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री भी महाकुंभ का रुख करेंगे...मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रयागराज में कैबिनेट बैठक आयोजित करने की योजना है...हालांकि बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इसकी तैयारियां जोरों पर हैं...खुद योगी इस बैठक की अगुवाई करेंगे....
कैबिनेट बैठक की योजना पर सहमति बन चुकी है, बस तारीखों पर अंतिम फैसला लेना बाकी है..चर्चाएं अंतिम चरण में हैं और संभावना है कि यह बैठक महाकुंभ के दौरान आयोजित होगी...ऐसा कहा जा रहा है कि महाकुंभ में आयोजित होने वाली इस विशेष बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी और उनके मंत्री संगम में स्नान करेंगे..इसके बाद कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेंगे..यह दूसरी बार होगा जब प्रयागराज में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी...इससे पहले 2019 के कुंभ के दौरान भी यहां बैठक हुई थी, जिसमें मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी गई थी..साथ ही योगी ने अपने मंत्रियों संग गंगा में डुबकी लगाई थी, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थी...
खबरें हैं कि कैबिनेट बैठक 21 जनवरी को मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के दिन आयोजित हो सकती है..इस दिन महाकुंभ में सबसे अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद है...अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर करीब 8 से 10 करोड़ लोग संगम पर जुट सकते हैं...जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं...इसके बाद राष्ट्रपति और अन्य वीआईपी मेहमानों का आगमन होगा, इसलिए इससे पहले बैठक संपन्न करने की योजना है..यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में योगी सरकार राज्य के विकास और जनता से जुड़े कुछ अहम फैसले ले सकती है..महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन के दौरान होने वाली यह बैठक ऐतिहासिक और विशेष मानी जा रही है..
खबरें ये भी है कि विधान मंडल और विधान परिषद की अस्थाई बैठक भी आयोजित हो सकती है, जिसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी के विधायकों को निमंत्रण देने की योजना है...अब सवाल यह है कि क्या समाजवादी पार्टी के नेता इस निमंत्रण को स्वीकार करेंगे, क्योंकि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव महाकुंभ के इंतजामों पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं...मकर संक्रांति के दिन उन्होंने प्रयागराज के बजाय हरिद्वार में गंगा में स्नान किया था, हालांकि वे पहले महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं..ऐसे में क्या वो योगी के इस निमंत्रण का स्वीकारेंगे, ये बड़ा सवाल है..
No Previous Comments found.