Mahakumbh में मौनी अमावस्या पर बदल गई सारी व्यवस्थाएं
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 12वें दिन तक करीब दस करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं...कल 53 लाख लोगों ने स्नान किया...जहां 10 लाख कल्पवासी और 38.74 लाख भक्त भक्ति में एकजुट हुए...और ये सिलसिला लगातार जारी है...वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाकुंभ आएंगे...मौनी अमावस्या के दिन होने वाले बड़े शाही स्नान और पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां जारी हैं...इन्हीं तैयारियों को परखने के लिए सीएम योगी प्रयागराज दौरे पर रहेंगे...वहीं महाकुंभ मेले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां भी जोरो से चल रही हैं...बता दें महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग महाकुंभनगर के सेक्टर 7 में 24-25 और 26 जनवरी को ड्रोन शो आयोजित करेगा...इसमें गणतंत्र दिवस की झलक दिखेगी...गुरुवार शाम सेक्टर-7 में ड्रोन शो का रिहर्सल किया गया...रोशनी और संगीत का यह नजारा करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देगा...
अब आपको ये भी बता दें कि मौनी अमावस्या के लिए प्रशासन ने क्या तैयारियां की हैं..जी हां अब महाकुंभ के सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं...मेला प्राधिकरण का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान करेंगे...इनमें से दस से बीस फीसदी श्रद्धालुओं के ट्रेन से आने का अनुमान है...इनके लिए प्रयागराज रेल मंडल ने कमर कस ली है...ट्रेनों के अवागमन के साथ यात्रियों के ठहरने और सही ट्रेनों तक पहुंचने के लिए कलर कोडिंग के आधार पर टिकट और अतिरिक्त आश्रय स्थलों का प्रबंध कर लिया गया है...बता दें 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का अमृत स्नान होगा...
कुल मिलाकर देखा जाए तो मौनी अमावस्या पर्व पर होने वाली करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने कमर कस ली है...प्रयागराज रेलवे मंडल की ओर से हर चार मिनट पर एक ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है..महाकुंभ 2025 की प्रयागराज में शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ हो गई है...मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर्व पर उम्मीद से अधिक लगभग 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया था...अब तक 10 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं...इसी क्रम में महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए तैयारियां पूरे जोर पर है...
No Previous Comments found.