पाकिस्तान में महाकुंभ! पाकिस्तानी लहराएंगे सनातन का ध्वज

प्रयागराज महाकुंभ में आज बसंत पंचमी के मौके पर अभी तक करीब 1.25 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है...अखाड़ों का स्नान खत्म हो गया है...वहीं श्रद्धालु अभी लगातार संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं...लेकिन आज हम आपको महाकुंभ से जुड़ी एक ऐसी खबर बताने वाले हैं जिसे सुनकर आपको भी विश्वास नहीं होगा...आपको याद ही होगा दुनिया का बड़ा मुस्लिम देश इंडोनेशिया...जिसके राष्ट्रपति ने अपने DNA को भारतीय बताया...जी हां तभी से ही मुस्लिम वर्ल्ड में खलबली मच गयी...लेकिन अब पाकिस्तान में भी सनातन का ध्वज लहराने वाला है...यकीन मानिए महाकुंभ में पूरे पाकिस्तान की घर वापसी होने वाली है...और ये दावा हमारा नहीं...बल्कि पाकिस्तानी आवाम का है...जो सनातन के महापर्व में शामिल होने के लिए...संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बैचेन है...हर पाकिस्तानी मुस्लिम की बस एक ख्वाहिश है...सनातन की शरण में आना...ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कैसे शहबाज के मुल्क से उठी सनातन की अलख...क्यों पाकिस्तानी मुसलमान योगी-योगी की रट लगाए हुए है...

अब तक आपने हिंदुस्तान के मुसलमानों को घर वापसी करते देखा..ईसाई धर्म से जुड़े लोगों को फिर से हिंदू धर्म अपनाते देखा..मगर अब पूरा पाकिस्तान घर वापसी करेगा..पाकिस्तान के मौलवी मौलाना या फिर मुसलमान ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में मौजूद तमाम जमात भी सनातन की शरण में आएगी..सनातन के महापर्व यानी महाकुंभ में शामिल होने के लिए पाकिस्तान बेचैन है..छटपटा रहा है..पाकिस्तानी मुसलमानों की सिर्फ एक ख्वाहिश है कि किसी भी तरह वह महाकुंभ में शामिल हो जाए..किसी भी तरह संगम में आस्था की डुबकी लगाए...लेकिन आप जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है..तो बता दें महाकुंभ से जुड़ी आस्था...क्योंकि पाकिस्तानी मुसलमानों को यह भी पता है कि महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होगी..सारे पाप धुल जाएंगे...तो क्या मोक्ष और अमृत्व की प्राप्ति के लिए पाकिस्तानी मुसलमान हिंदू बनेंगे..क्या मजहब की बंदिशों को तोड़कर पाकिस्तानी सनातन को अपनाएंगे..क्योंकि जिस तरह महाकुंभ के दौरान पाकिस्तानी मुसलमान सनातन के प्रति अपनी आस्था जता रहे हैं..जिस तरह वह खुलकर सनातन का समर्थन कर रहे हैं..वह बेहद ही चौंकाने वाला है..शायद यही वजह है कि पाकिस्तानी आवाम योगी योगी का नाम जप रही है..महाकुंभ में शामिल होने के लिए आस्था की डुबकी लगाने के लिए खुद को सनातन में समर्पित करने की गुहार लगा रही है..वो भी पाकिस्तान में बैठकर तमाम कट्टर पंथी मौलानाओं को चुनौती देते हुए...बेशक आज हर पाकिस्तानी मुसलमान महाकुंभ से महरूम है..वह चाहकर भी महाकुंभ में शामिल नहीं हो सकता..सनातन के विराट स्वरूप को देख नहीं सकता..लेकिन इसका जिम्मेदार भी तो खुद पाकिस्तान ही है..उनके हुक्मरान है..जिन्होंने मजहब के नाम पर ना सिर्फ पाकिस्तान को बांटा बल्कि पाकिस्तानी मुसलमानों में सनातन के खिलाफ नफरत तक भर दी..लेकिन आज उसी पाकिस्तान से आवाज बुलंद हो रही है कि हम भारत से जुड़ना चाहते हैं..

आपको बता दें कि हाल ही में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आए थे...मुख्य अतिथि के तौर पर इंडोनेशियाई प्रेसिडेंट ने खुलेआम यह कबूल किया कि उनके DNA में भारत है..इंडोनेशिया एक मुस्लिम मुल्क है..लिहाजा इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रभावों सुबिया के इस बयान के बाद मुस्लिम वर्ल्ड में खलबली मच गई..कई मुस्लिम देश भड़क गए..पाकिस्तान ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई, लेकिन जानते हैं जब पाकिस्तानियों से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने पाकिस्तान की कट्टरपंथी ब्रिगेट को आईना दिखा दिया..

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.