महाकुंभ में भगदड़ मचाने वालों को खोज रही पुलिस, ATS और STF एक्टिव

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 23वां दिन है...अब तक 37 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं...आज सुबह 10 बजे तक 42 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई...वहीं कल यानी वसंत पंचमी पर 2.33 करोड़ लोगों ने स्नान किया था...श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है...वहीं आज सीएम योगी और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने संगम में डुबकी लगाई...इसके बाद गंगा पूजन और आरती की...बता दें योगी और भूटान नरेश के साथ लखनऊ से विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे...वहां से सड़क मार्ग से महाकुंभ आए..जहां अरैल घाट से बोट में सवार होकर संगम गए और स्नान किया...इस दौरान भूटान नरेश ने योगी के साथ पक्षियों को दाना खिलाया और फोटो भी खिंचवाई...

बता दें जहां एक तरफ महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने से सिलसिला जारी है तो वहीं दूसरी तरफ 29 जनवरी को हुई भगदड़ से संबंधित अफवाह फैलाने के आरोप में प्रयागराज पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज किया है...इन्होंने अपने X अकाउंट और इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो-फोटो अपलोड किए थे...भगदड़ की जांच चल रही है...मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान महाकुंभ मेले के संगम नोज पर मची भगदड़ में साजिश की थ्योरी सामने आने के बाद यूपी ATS, STF और केंद्रीय जांच एजेंसी  जांच में जुट गई हैं...जांच एजेंसियां सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही हैं...साथ ही साथ मेले में दुकान लगाने वालों से भी पूछताछ की जा रही है...दरअसल, महाकुंभ भगदड़ के घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक युवाओं का समूह लगातार पीछे से धक्के मार रहा था, जिसकी वजह से हादसा हुआ...तो वहीं कुछ लोगों का कहना था कि भीड़ में भगवा झंडा लेकर कुछ लोग अचानक भीड़ में घुस आए थे...जिनकी वजह से भगदड़ की शुरुआत हुई...इन सभी दावों की पुष्टि के लिए CCTV फुटेज की जांच की जा रही है...साथ ही   ATS और STF इस ग्रुप की तलाश कर रही है...

आपको बता दें कि STF को भगदड़ के दौरान एक्टिव कुछ मोबाइल फोन लगातार बंद मिल रहे हैं..इससे भी साजिश की आशंका जताई जा रही है...STF संगम नोज पर एक्टिव 16 हजार से ज्यादा मोबाइल फोन की जांच कर रही है..इनमें 100 से ज्यादा नंबर 24 घंटे सर्विलांस पर हैं..खबरे हैं कि 120 संदिग्ध चेहरों की AI तकनीक से पहचान की गई है...हालांकि अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है..

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.