प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी
महाकुंभ में आज का दिन बेहद खास रहा क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पहुंचे जहां उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया...स्नान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संगम तट पर ही गंगा की पूजा कर देशवासियों की कुशलता की कामना की...पीएम मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतरे फिर वहां से हेलिकॉप्टर के जरिए डीपीएस स्कूल के ग्राउंड पहुंचे..इसके बाद अरैल घाट से नाव से पीएम संगम नोज पर पहुंचे..जहां सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे..उन्होंने नाव में बैठकर महाकुंभ की व्यवस्थाओं का सीएम योगी से जायजा लिया..पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे...जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहे..
पीएम का यह दौरा लगभग एक घंटे का रहा..पीएम मोदी का महाकुंभ आना अपने अपने आप में आज इसलिए भी खास है क्योंकि आज दिल्ली से लेकर मिल्कीपुर तक..और अयोध्या से लेकर प्रयागराज तक जबरदस्त सियासी हलचल है...दिल्ली में 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं तो यूपी के मिल्कीपुर में उपचुनाव हो रहा है....लेकिन इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में हैं...जिसके चलते लोगों का ध्यान चुनाव से ज्यादा महाकुंभ पर है...वहीं इस बात का भी ध्यान रखा गया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो..
उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!”
No Previous Comments found.