किसान का बेटा जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया मान

महाराजगंज : निचलौल क्षेत्र के विसोखोर गांव निवासी जगरनाथ भट्ट के पुत्र राजन भट्ट ने जेईई 2025 की मेंस परीक्षा में 95.18 पर्सेंटाइल अंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। राजन बचपन से ही होनहार छात्र रहे है । हाईस्कूल की परीक्षा शिव नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सबया ढाला से 92% अंकों के साथ उत्तीर्ण कर उसी कॉलेज से इंटर की पढ़ाई के साथ साथ मेंस की तैयारी में जुटे हुए थे।और 2025 जेईई की मेंस परीक्षा भी उत्तीर्ण कर लिया राजन इस वर्ष इंटर की बोर्ड परीक्षा में भी सम्मिलित होंगे ।इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दी इनकी सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक शिव कुमार सिंह,प्रधानाचार्य अनिरुद्ध चौधरी, दशरथ चौधरी, अवधेश कुमार, रामदास, रमाशंकर ,मनोज सिंह, चंदन प्रजापति ,बैजनाथ ने खुशी व्यक्त किया।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.