रामलीला के लिए ऑडिशन संपन्न ऑडिशन में 85 प्रतिभागीयों ने लिया प्रतिभाग

महाराजगंज : सिसवा बाजार में रविवार को श्री श्याम मन्दिर में हिन्दू कल्याण मंच द्वारा श्री रामलीला महोत्सव में मंचन के लिए ऑडिशन लिया गया जिसमे 85 बच्चो ने प्रतिभाग लिया। सभी प्रतिभागी रामायण के अलग- अलग पात्र के रूप में प्रतिभाग करते नजर आये। जिन्हें ऑडिशन में रितेश सोनी, गुडू मिश्रा, उमेश जायसवाल, आशीष जायसवाल द्वारा बच्चो को श्री रामलीला महोत्सव हेतु चयनित किया गया, उन्हें रामायण से जुड़ी अनेक शिक्षा प्रद जानकारियां दी गई। मंच के अध्यक्ष प्रमोद मद्धेशिया ने बताया कि मंच का मुख्य उद्देश्य है कि हमारे आने वाली पीढ़ी (बच्चों) को सनातन संस्कृति से जोड़ना जिससे कि उत्कृष्ट चरित्र का निर्माण हो। इसी उद्देश्य से मंच रामलीला का आयोजन पूर्व की भांति इस वर्ष भी बच्चों के माध्यम से कर रही हैं। जिसका एक ऑडिशन रखा गया। हमे अपार हर्ष की अनुभूति इस बात से होती है कि बच्चे काफी उत्साहित हैं रामलीला महोत्सव को लेकर, इससे बच्चो का चरित्र निर्माण भी होगा।चयनित बच्चों का मुफ्त प्रशिक्षण होगा, उसके बाद वह बच्चे रामलीला प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम में मंच के मंचन समिति की वर्षा जायसवाल, अमृता पाठक, खुशी जायसवाल व मंच के नितेश श्रीवास्तव, विकास जायसवाल, रवीराज जायसवाल, आशीष अग्रवाल, शुभम केडिया, सोनू जायसवाल, श्याम दत्त पाण्डेय, अंकित लाठ, सुनील रौनियार, मोहन रौनियार, जय हिन्द गुप्ता समेत कार्यकारिणी के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया
No Previous Comments found.