हरपुर पकड़ी के लिटिल स्टार एकेडमी में स्मार्ट कंप्यूटर लैब का शुभारंभ

महराजगंज :  विकास खंड सिसवा के ग्राम हरपुर पकड़ी स्थित लिटिल स्टार एकेडमी में मंगलवार को स्मार्ट कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। इस लैब का शुभारंभ गोरखनाथ मंदिर, भारत-नेपाल सीमा सोनौली शाखा के महंथ शिव नारायण दास एवं शम्भू नाथ महाराज के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस मौके पर महंथ शिव नारायण दास ने कहा कि "अध्यात्म ही विज्ञान की जननी है। आज के भौतिक युग में कंप्यूटर शिक्षा अत्यंत आवश्यक हो गई है। यह स्मार्ट कंप्यूटर लैब बच्चों को आधुनिक ज्ञान से जोड़ने में सहायक होगी। विद्यालय के प्रबंधक पवन प्रजापति ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि "विद्यालय निरंतर बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और यह कंप्यूटर लैब इसी कड़ी का हिस्सा है।"इस कार्यक्रम में कोठीभार प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, अरुण पाठक, मनोज धर दुबे, ओ ए जोसेफ, विवेक चौरसिया, दया शंकर सिंह, विनोद गिरी समेत कई सम्मानित जन उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार व ग्रामीणों में इस पहल को लेकर उत्साह का माहौल रहा।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.