सिसवा में शहीद स्मारक पर सफाई अभियान व तिरंगा फहराकर वीरों को किया नमन

महराजगंज : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिसवा स्थित शहीद स्मारक पर साफ-सफाई अभियान चलाकर वहां पुष्प अर्पित किए और तिरंगा फहराकर वीर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री (एसटी मोर्चा) धर्मनाथ खरवार ने कहा कि शहीद स्मारक हमें अन्याय और जुल्म के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देता है। यहां आकर हमें अपने इतिहास के वीर सपूतों और बलिदानियों की याद ताजा होती है, जिनसे हमें देशहित में संघर्ष का संकल्प लेना चाहिए।कार्यक्रम संयोजक एवं अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री राकेश कनौजिया एवं नागेन्द्र मल्ल ने कहा कि 15 अगस्त के अवसर पर तिरंगा फहराने और उत्सव मनाने के साथ-साथ हमें शहीदों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उसे अपनाना चाहिए और अन्याय के खिलाफ डटकर खड़ा होना चाहिए। भाजपा नेता रणधीर सिंह और नगर महामंत्री रामेश्वर जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रहित में हम सभी को एकजुट रहना होगा। देश के खिलाफ खड़ी होने वाली किसी भी ताकत को उसी तरह कुचलना होगा, जिस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया। इस अवसर पर राममिलन गुप्ता, अखिलेश चौधरी, अजय सिंह, आकाश सिंह, रवि यादव, मनोज जायसवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मनीष कुमार कन्नौजिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.