दीपों और रंगोलियों से सजा आर.सी. सेंट्रल एकेडमी, बच्चों ने मनाया दीपोत्सव

महाराजगंज : सिसवा ब्लॉक के आर.सी. सेंट्रल एकेडमी में शनिवार को दीपावली पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर दीपों और रंगोलियों से जगमगा उठा। बच्चों ने अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोलियां बनाईं, जिनमें उनकी रचनात्मकता और कला कौशल झलक उठा।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पारंपरिक परिधानों में दीप जलाकर दीपोत्सव का उत्सव मनाया। विद्यालय में दीपों की पंक्तियों से सजे आंगन का दृश्य देखते ही बनता था। बच्चों ने अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का संदेश देते हुए पर्यावरण के अनुकूल तरीके से त्यौहार मनाने की अपील भी की।विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों के उत्साह और सृजनशीलता की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान विधालय के अध्यापक आचार्य राजाराम शास्त्री , शिवदयाल गिरी,लक्ष्मण यादव, रुपेश कुशवाहा,विजयलक्ष्मी शर्मा, संजू यादव, रीतु गुप्ता, सपना सिंह सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अरुणेश कुमार गुप्ता
No Previous Comments found.