आलमाइटी मे आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता

महाराजगंज : आलमाइटी पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसके बाद प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित आलमाइटी पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज में दीपावली पर्व के पूर्व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें छात्राओं ने कल्पना के रंग भरते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया।छात्राओं ने विद्यालय परिसर में एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई। जिन्हें देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए।सीनियर वर्ग में कक्षा 12 बायोलोजी वर्ग व 10 सी०संयुक्त रुप से प्रथम,10 ई०द्वितीय,10 बी०,11 कला वर्ग व 11 बायोलोजी वर्ग ने संयुक्त रुप तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कक्षा 7 बी० प्रथम,8 ई० द्वितीय तथा 7 सी०को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।प्राइमरी वर्ग में कक्षा 5 बी० की छात्राओं ने प्रथम,3 बी०द्वितीय स्थान तथा 3 डी० ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें स्कूल प्रबंधन की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार तथा समस्त शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : इरफान अहमद
No Previous Comments found.