गढ़चिरोली पुलिस द्वारा अवैध शराब और चार पहिया वाहन समेत कुल 6,38,800/- रुपये का माल जब्त

महाराष्ट्रा : गढ़चिरोली जिले में शराबबंदी लागू होने के बावजूद चोरी-छुपे अवैध रूप से शराब की बिक्री और परिवहन किया जा रहा है। इस पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल ने अवैध शराब विक्रेताओं पर सख्त और कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के अंतर्गत आज दिनांक 20/07/2025 को स्थानीय अपराध शाखा, गढ़चिरोली की टीम ने एक जाल बिछाकर अवैध शराब विक्रेता पर कार्रवाई की है।

विस्तृत जानकारी के अनुसार, मौजा शिवणी, तहसील व जिला गढ़चिरोली निवासी मनोज वामन उईके नामक व्यक्ति अपने स्विफ्ट चार पहिया वाहन से गढ़चिरोली शहर में अवैध रूप से देशी और विदेशी शराब का परिवहन कर रहा था। इस बारे में गुप्त सूचना मिलने पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने गढ़चिरोली-चामोर्शी रोड स्थित सेमाना मंदिर के पास जाल बिछाया। कुछ समय बाद गुप्त सूचना के अनुसार एक संदिग्ध चार पहिया वाहन तेज रफ्तार से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया और वाहन को सड़क के किनारे रोका।

वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मनोज वामन उईके, निवासी शिवणी, तहसील व जिला गढ़चिरोली बताया। पुलिस टीम ने उसे वाहन रोकने का कारण बताया और फिर वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में 1) 25 पेटी देशी शराब के बॉक्स तथा 2) 04 पेटी विदेशी बियर के बॉक्स पाए गए। इसके साथ ही मारुति सुजुकी कंपनी की स्विफ्ट चार पहिया गाड़ी भी जब्त की गई। इस प्रकार कुल 6,38800 किमत का शराब जप्त किये। 

रिपोर्टर : चंद्रशेखर पुलगाम 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.