परभणी ज़िले में दूध मिलावट रोकने के लिए शुरू की गई सघन मुहिम

परभणी :  दूध और दुग्धजन्य उत्पादों में होने वाली मिलावट पर रोक लगाने के उद्देश्य से शासन निर्णय क्रमांक एमएलके-2023/प्र.क्र.62/पदुम-8, दिनांक 28 जून 2023 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आज अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रताप काले की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में समिति के सदस्य सचिव शिवाजी गिनगीने (जिला दुग्ध व्यवसाय विकास अधिकारी), श्री खताळ (सहायक आयुक्त, खाद्य एवं औषध प्रशासन), केशव सांगळे (उप आयुक्त, पशुसंवर्धन विभाग), गंगाधर कांबळे (उपनियंत्रक, वैध मापन विभाग) तथा श्री यू.एस. गुंडरे (दुसंप) उपस्थित थे।

आगामी दीपावली त्योहार को देखते हुए जिले में दूध, खोया और उससे बनी मिठाइयों की मांग बढ़ने की संभावना है। इसी के मद्देनज़र संभावित मिलावट पर नियंत्रण रखने के लिए 13 से 18 अक्टूबर 2025 के दौरान विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी डॉ. काले ने दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि मिलावट पाई गई तो संबंधित व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला स्तरीय समिति ने जनता से भी अपील की है कि यदि दूध या दुग्धजन्य पदार्थों में मिलावट दिखाई दे, तो तुरंत शिकायत टोल फ्री नंबर 7028975001 / 9049518711 पर दर्ज कराएं।

रिपोर्टर : रामकिशन ठोंबरे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.