मतदान केंद्र बने स्कूलों में 1 और 2 दिसंबर को छुट्टी घोषित
अहिल्यानगर : नगर परिषद और नगर पंचायतों के आम चुनाव 2025 को लेकर जिले में तैयारियाँ तेज हो गई हैं। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए मतदान केंद्र बनाए गए सभी स्कूलों में 1 और 2 दिसंबर 2025 को छुट्टी घोषित कियी गयी है। यह आदेश जिला कलेक्टर डॉ.पंकज आशिया (भा.प्र.से.) द्वारा जारी किया गया है।
जिले की 11 नगर परिषदों और 1 नगर पंचायत में 2 दिसंबर 2025 को मतदान होगा, जबकि 3 दिसंबर 2025 को मतगणना की जाएगी। मतदान केंद्र के रूप में चयनित स्कूलों को पूर्ण रूप से उपलब्ध कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
इन नगर परिषदों में शामिल हैं – संगमनेर, कोपरगांव, शिर्डी, राहाता, राहुरी, देवलाली प्रवरा, श्रीरामपुर, पाथर्डी, शेवगांव, जामखेड़ और श्रीगोंदा नगर परिषद, जबकि नेवासा नगर पंचायत में भी मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि मतदान की पूर्व तैयारी के लिए अधिकारी और कर्मचारी 1 दिसंबर से ही मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। इसी कारण छात्रों की सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इन स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी घोषित कियी गयी है।
चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से पूरी हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है, ऐसा भी जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है।
रिपोर्टर : अमर घोडके
No Previous Comments found.