मुंबई के जोगेश्वरी ओशिवारा में लगी भयंकर आग

मुंबई : मुंबई के जोगेश्वरी ओशिवारा एस व्ही रोड़ पर फर्नीचर की मार्केट में एक बार फिर से लगी भयंकर आग पहले सोमवार १३ मार्च २०२३ की सुबह १० बजे लगी थी भयंकर आग। तो वहीं आज फिर से ११ फरवरी २०२५ मंगलवार की सुबह १० बजे से देर रात तक फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने का कार्य शुरू रहा। ओशिवारा में  फर्नीचर के दुकानदारों ने अपना अपना सामान यातायात सडकों पर ला कर रख दिया आग लगने की वजह से पास वाली बिल्डिंग को भी खाली करवा दिया गया। आग इतनी भयंकर थी की आज़ुबाज़ु में दस से अधिक फर्नीचर की दुकानें भी पुरी तरह से जलकर राख हो गई है। सुत्र के मुताबिक लाखों का नुक़सान बताया जा रहा है। कोई जानहानी नहीं हुआ है।अजीत ग्लास सिग्नल से ओशिवारा सिग्नल तक का एस व्ही रोड़ यातायात  पुरी तरह बंद कर दीया गया है। दमकल विभाग के बचाव कर्मि अभी भी आग बुझाने का कार्य कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की तरफ़ से यातायात एस व्ही रोड़ को डायवर्ट किया गया बेहराम बाग होकर गोरेगांव को जाने के लिए लोगों को बताया गया खुद हमारे पत्रकार मोहम्मद सलीम भी ट्राफिक डायवर्ट में कड़ी धूप में वहां मदद कर रहे है।

ओशिवारा में ३० से ४० दुकानें आग में राख।

बता दें कि आग ने मार्केट की तकरीबन ३० से ४० दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। ओशिवारा फर्नीचर मार्केट में लगी आग में ३० से ४० दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। आग लगने की वजह पता नहीं चली है। हालांकि, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है। इलाके में २०० से अधिक दुकानें हैं। आग को लेवल ३ का घोषित किया गया है जो बेहद गंभीर आग होती है। फायर ब्रिगेड कुछ दमकल की गाड़ीयां देर रात तक आग बुझाने का प्रयास जारी रहा। इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है। इलाके में २०० से अधिक दुकानें हैं।आग को लेवल ३ का घोषित किया गया है जो बेहद गंभीर आग होती है। फायर ब्रिगेड की कुछ दमकल की गाड़ीयां देर रात तक आग बुझाने का प्रयास जारी रहा।

रिपोर्टर : मोहम्मद सलीम 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.