सेंचुरी रेयॉन हाईस्कूल में राज्यस्तरीय स्कूल रग्बी स्पर्धा का उत्साहपूर्ण उद्घाटन
ठाणे : क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य, पुणे के अंतर्गत जिला क्रीड़ा परिषद एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय, ठाणे द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय शालेय रग्बी क्रीड़ा स्पर्धा 2025-26 का आयोजन 21 से 23 नवंबर तक सेंचुरी रेयॉन हाईस्कूल में किया गया। इस स्पर्धा का उद्घाटन 22 नवंबर को उल्हासनगर महानगरपालिका की उपायुक्त (क्रीड़ा) स्नेहा कर्पे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष आव्हाड तथा अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी सचिन म्हसकर ने किया। कार्यक्रम में सेंचुरी रेयॉन हाईस्कूल के कार्यकारी प्रमुख श्रीकांत गोरे, सेंचुरी रेयॉन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिलिंद भांडारकर, बी.के. बिर्ला महाविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान के मुख्याध्यापक तथा संचालक डॉ. नरेशचंद्र, मुख्याध्यापिका वंदना बदाने, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुवर्णा बारटक्के सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
स्पर्धा के परिणाम
महाराष्ट्र के आठों विभागों से शामिल 16 टीमों ने विभिन्न आयु वर्ग में मुकाबला किया:
बालिका वर्ग (अंडर-14)
प्रथम: लातूर विभाग
द्वितीय: नागपुर
तृतीय: छत्रपती संभाजीनगर
बालक वर्ग (अंडर-14)
प्रथम: कोल्हापुर विभाग
द्वितीय: लातूर
तृतीय: मुंबई
खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
ठाणे के जिल्हाधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण पांचाळ की विशेष पहल के तहत स्पर्धा में शामिल सभी खिलाड़ियों को उत्तम गुणवत्ता के ट्रैक सूट प्रदान किए गए।
वहीं विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, मेडल और “स्मार्ट वॉच” देकर सम्मानित किया गया।पूरे तीन दिन तक चली यह प्रतियोगिता उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुई। आयोजन को सफल बनाने में जिल्हाधिकारी डॉ. पांचाळ एवं सेंचुरी रेयॉन हाईस्कूल का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्टर : दिपक मोरे


No Previous Comments found.