हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल ने अमृत सरोवर व कॉलेज भवन का किया लोकार्पण, मनरेगा पार्क की रखी आधारशिला

महराजगंज : विकास खंड के ग्रामसभा बड़हरा महंथ में हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ग्रामसभा में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया।
सर्वप्रथम राजपाल श्री शुक्ल ने ग्रामसभा स्थित प्राचीन भगवान जगन्नाथ मठ में भगवान जगन्नाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान के समक्ष मत्था टेका। इसके उपरांत उन्होंने ग्रामसभा में मनरेगा योजना के तहत बनाए गए भगवान जगन्नाथ अमृत सरोवर का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के जनहित की योजनाओं को रेखांकित करते हुए पार्टी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत राज्यपाल ने मनरेगा पार्क का शिलान्यास कर भगवान जगन्नाथ स्वामी इंटरमीडिएट कॉलेज के भवन का लोकार्पण किया। भगवान जगन्नाथ ममठ के मठाधीश महंथ संकर्षण रामानुज दास व उनके उत्तराधिकारी बृजेश रामानुज दास ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, अजय श्रीवास्तव, अवधेश चौबे, संतोष बंका, सुरेंद्र मल्ल, डॉ. पंकज तिवारी, प्रमोद जायसवाल, विवेक चौरसिया, धीरज तिवारी, रजनीश केडिया, जितेंद्र बहादुर सिंह, दिनेश चंद्र त्रिपाठी, अष्टभुजा शुक्ला, रणजीत सिंह, दयाशंकर सिंह, नागेंद्र मल्ल, दीपक चौधरी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।......
रिपोर्टर ए के गुप्ता की रिपोर्ट
No Previous Comments found.