इस तरह से करें मलेरिया और डेंगू से बचाव , जाने बचाव के उपाय..

मौसम बदलने के साथ ही इन दिनों मच्छरों का आतंक बढ़ गया है. इसके साथ ही मच्छरों से होने वाली बीमारियों की आशंका भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में न सिर्फ हमें सावधान रहने की जरूरत है, बल्कि आसपास की जगह को काफी साफ भी रखना होगा. इन सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि हमें मलेरिया के बारे में खुद को पूरी तरह अपडेट और नजदीकी लोगों को जागरूक करना होगा. ऐसे ही भिंड के जिला अधिकारी डॉक्टर डीके शर्मा ने मलेरिया व डेंगू से बचाव के उपाय बताऐ हैं. तो चलिए जानते हैं...

Malaria: Symptoms, Treatment & Prevention | Ausmed

मलेरिया एक गंभीर बीमारी हैं अगर इस बीमारी का सही समय पर इलाज न हो तो ये बीमारी जानलेवा भी हो सकती हैं. ऐसे में आपको इन दिनों मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से बचना चाहिए. इसी बचाव का उपाय डॉ  डीके शर्मा ने बताया हैं.. 

From the archive: chemical symbols and an octopus baby boom - TrendRadars

डॉ ने बताया हैं की जले हुए ऑयल को तेल में कपड़े की गैंद को भिगोकर पानी में डालें. जिससे पानी की ऊपरी सतह पर तेल की एक परत बन जाती है. और मच्छर का लारवा पानी के अंदर मर जाता है. 

डेंगू का बदला हुआ रूप बना खतरा - 4PM News

 इस उपाय से डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया हाथी पाव आदि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.