आदिवासी महापंचायत गढा-मण्डला की बैठक आदिवासी धर्मशाला महाराजपुर में हुआ संपन्न बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सर्व सहमति से लिया गया निर्णय

मंडला :  आदिवासी महापंचायत गढ़ा-मण्डला के आह्वान पर 06 जुलाई 2025 को आदिवासी धर्मशाला संगमघाट महाराजपुर मण्डला में मण्डला जिले के आदिवासी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक डॉक्टर अशोक मर्सकोले के अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें निम्न विषयों पर विचार-विमर्श उपरांत निर्णय पारित किये। जैसे कि 1- आगामी 09 अगस्त 2025 को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के आयोजक आदिवासी महापंचायत गढ़ा-मण्डला होगा तथा इसके बैनरतलै मण्डला जिला मुख्यालय में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मण्डला जिले के समस्त आदिवासी सामाजिक संगठन इस कार्यक्रम के संयोजक एवं सहयोगी होंगे। मूलनिवासी एस.टी. एस.सी. एवं ओ.बी.सी. समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से आदिवासी महापंचायत द्वारा सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित कर इस कार्यक्रम में सहभागी बनाया जायेगा। उपस्थित सभी सदस्यों ने इस विषय पर विचार-विमर्श उपरांत सर्व सहमति से प्रस्ताव किया ।

2- 5 वीं अनुसूचित क्षेत्र में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13(3) क एवं 244(1) के प्रावधानों के तहत् गठित पारिम्परिक रूढ़िगत आदिवासी महापंचायत गढ़ा मण्डला के संविधान एवं नियमावली में आवश्यकतानुसार सुधार करने हेतु समाज के लोगों से सुझाव प्राप्त करने के लिये एक पाँच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जिसमें सदस्यगण श्री जयसिंह धुर्वे जी. तिरू. डॉक्टर अशोक मर्सकोले जी, श्री अनिल मरकाम जी, श्री हरेन्द्र मसराम जी एवं श्री दिनेश खण्डवाहे जी को उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से नियुक्त किया गया ।

3- आदिवासी महापंचायत गढ़ा-मण्डला के प्रबंध कार्यकारिणी एवं अन्य अनुशांगिक संगठनों/उप-समितियों का आगामी कार्यकाल 10 अगस्त 2025 से 09 अगस्त 2026 तक एक वर्ष के लिये गठन हेतु उपस्थित सभी द्वारा विचार-विमर्श किये गये तथा आगामी 09 अगस्त 2025 को सर्व सहमति से प्रबंध कार्यकारिणी एवं अन्य अनुशांगिक संगठनों/उप-समितियों की घोषणा कर कार्यभार सौंपा जायेगा । 4- आगामी 09 अगस्त 2025 को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय आदिवासी महापंचायत गढ़ा-मण्डला में संयुक्त राष्ट्र संघ के मंशानुसार आदिवासी/अनुसूचित जनजाति/मूलनिवासी सामाजिक संस्कृति को बचाने हेतु सर्व आदिवासी समाज के नेंग-सेंग (जन्म, विवाह एवं मृत्यु संस्कार) तथा तीज-त्यौहारों के कार्यक्रमों को सम्पन्न करने में एकरूपता बनाने के लिये विस्तृत नियमावली/गाईडलाईन तैयार करने हेतु उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें सदस्यगण धनुवा लाल उईके, तेजलाल धुर्वे, रामा पन्द्रो, धनसिंह पावले, दीपक कांते, कमलकिशोर आर्मों, काशीराम तुमराली, सरिता मरावी एवं सोमवती धुर्वे को उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से नियुक्त किया गया है। इसमें आगामी बैठकों में दस से बीस सदस्य और जोड़े जायेंगे ।

 बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम की तैयारी के लिये प्रत्येक रविवार एवं शासकीय अवकाश दिवसों पर जिला मुख्यालय मण्डला में दोपहर 12:00 बजे से बैठक होगी तथा हर सप्ताह गूगल मीटिंग भी होगी, जिसमें कार्य दायित्व के लिये विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया जायेगा। साथ ही प्रतिदिन आदिवासी महापंचायत के पदाधिकारी एवं सहयोगी संगठन के प्रतिनिधिगण भी तैयारी के लिये अदिवासी महापंचायत गढ़ा-मण्डला के अस्थाई कार्यालय पता माँ नर्मदा नगर, पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास, राजीव कॉलोनी, देवदरा मण्डला में दोपहर 01 बजे से रात 08 बजे तक सुविधानुसार अर्थात जो सगाजन नौकरीपेशा में नहीं है, वे दिन में दोपहर 01:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक और नौकरीपेशा वाले शाम 06:30 बजे से रात 08:00 बजे तक बैठेंगे । इस दौरान बैठक में डॉक्टर अशोक मर्सकोले, डॉक्टर विजय धुर्वे, आई.एस. परस्ते, जयसिंह धुर्वे, मंगलसिंह करचाम, बचनसिंह मरावी,  तेजलाल धुर्वे, धनुवा लाल उईके, इंजीनियर सी.एस. धुर्वे, इंजीनियर तिरेंन्द्र धुर्वे, हरेन्द्र मसराम (जनपद सदस्य), कमलेश तिलगाम, किशन उईके, दिनेश खण्डवाहे, अनिल मरकाम, प्रदीप परस्ते, सरिता मरावी,  सोमवती धुर्वे, काशीराम तुमराली, टी.पी. उईके, राजेन्द्र परते, बी.आर. कुर्राम, गोपाल बछानिया, मंगलसिंह मर्सकोले, जुगलसिंह पन्द्रो, विनोद कुमार मरावी एवं सैकड़ों सगाजन उपस्थित रहे हैं।

रिपोर्टर : संतोष नंदा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.