क्या मायावती ने आकाश आनंद को धोखा दिया?
राजनीति हमेशा से एक ऐसा खेल रही है, जिसमें किसी के लिए कोई शर्तें नहीं होतीं और न कोई स्थिरता। यहां रिश्ते, वादे, और खामोश फैसले सबकुछ पलभर में बदल सकते हैं। अब यूपी की राजनीति हो या देश की ...मायावती का खेल हर जगह बिगड़ चुका है ...वो अब किसी सियासी खेल में काफी पिछड़ गई हैं ....लेकिन वो कहते है ना का बूढ़ा शेर और भी खतरनाक हो जाता है ..मायावती एकदम वैसी ही हो गई है ..भरे चुनावों में हार मिल रही हो , मगर अपनी पार्टी को पॉलिश करने में वो एक कदम आगे की चलती है....और इस मामले में वो अपने रिश्तेदारों को भी नहीं बख्शती हैं ... जी हां ...दरसल बीएपी सुप्रिमों मायावती ने एक बार फिर से अपने ही भतीजे आकाश आनंद को बड़ा झटका दे दिया है . ऐसे में सवाल उठ रहा है कि मायावती के भतीजे आकाश आनंद को एक ही महीने में दूसरा बड़ा झटका मिलना , क्या सिर्फ एक संयोग है, या फिर बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भीतर कुछ और सुलग रहा है?
दरसल आकाश आनंद की सियासी किस्मत इन दिनों एक तूफान के बीच फंसी हुई है। 27 दिन पहले, जब आकाश को मायावती ने पार्टी के भीतर अपने दांव के लिए जरूरी समर्थन नहीं दिया, तो उन्होंने सोचा होगा कि जल्दी ही उनका समय आएगा। लेकिन अब मायावती ने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को बाहर कर दिया है, जो कभी आकाश के सबसे बड़े समर्थक थे। यह कदम कोई मामूली नहीं है। मायावती ने साफ तौर पर कहा कि अशोक पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल थे। अब सवाल उठता है—
क्या यह सिर्फ पार्टी अनुशासन की बात है, या आकाश की राजनीति के प्रति मायावती का कोई छिपा हुआ इरादा है?
No Previous Comments found.