मिडिल क्लास की इनकम टैक्स की टेंशन खत्म, बजट में बड़ा ऐलान
कौन कहता है कि इस दुनिया में कुछ मुफ्त नहीं मिलता? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐसा ऐलान किया है, जो सीधे तौर पर आम आदमी की जेब में राहत लाने वाला है। जी हां बजट आ चुका है ....और मोदी सरकार ने इनकम टैक्स के इतिहास में सबसे बड़ी राहत देते हुए पूरा टैक्स स्लैब ही बदल दिया है. अब 24 लाख रुपये तक कमाने वाले को भी 1.10 लाख रुपये बचत करने का मौका मिलेगा. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में ऐसा ऐलान किया कि नौकरीपेशा की लॉटरी लग गई. उन्होंने न सिर्फ शून्य इनकम टैक्स की राहत को बढ़ाकर 4 लाख कर दिया है, बल्कि सभी इनकम टैक्स स्लैब को बदल दिया है.
वित्तमंत्री ने सरकार के खजाने पर 1 लाख करोड़ रुपये की कमी आने की परवाह न करते हुए सीधे 12 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री कर दिया है. यह सारा बदलाव नई टैक्स रिजीम में किया गया है, नए टैक्स स्लैब का खाका कैसे है चलिए बताते हैं -
नए टैक्स स्लैब का खाका:
0-4 लाख रुपये तक की आय – 0% टैक्स (यानी कुछ नहीं!)
4-8 लाख रुपये तक की आय – 5% टैक्स (सिर्फ थोड़ी सी कटौती)
8-12 लाख रुपये तक की आय – 10% टैक्स (यानी मामूली)
12-16 लाख रुपये तक की आय – 15% टैक्स
16-20 लाख रुपये तक की आय – 20% टैक्स
20-25 लाख रुपये तक की आय – 25% टैक्स
25 लाख रुपये से ऊपर – 30% टैक्स
अब अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इससे किसके कितने रूपए बचेंगे ...तो चलिए बो भी बता देते हैं -
12 लाख रुपये तक कमाई करने वालों को सीधे तौर पर 80 हजार रुपये का फायदा होगा
12 से 18 तक रुपये तक कमाने वाले को 70 हजार का फायदा होगा, जो 33 फीसदी लाभ है.
25 लाख तक कमाने वाले को 1.10 लाख रुपये का फायदा होगी
जो पुराने रिजीम के तहत 25 फीसदी का लाभ दिख रहा है
क बार सोचिए, क्या इससे अच्छा हो सकता है?आप अगर मिडिल क्लास से हैं, तो ये फैसला आपके लिए गिफ्ट जैसा है! अब तक 7 लाख तक टैक्स नहीं था, लेकिन अब वो सीमा बढ़ाकर 12 लाख कर दी गई है। यानी आप जितना कमाते हैं, उतनी मेहनत का फल आपको मिलेगा।इतना ही नहीं, स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया है। इसका मतलब है कि आपकी कमाई में से थोड़ा और हिस्सा टैक्स से बचाया जा सकता है, जिससे आपको कुछ ज्यादा बचत होगी।
देखा जाए तो बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलने के संकेत दिए थे। जब पीएम मोदी ने लक्ष्मी की कृपा की बात कही थी, तब यह उम्मीद जताई जा रही थी कि इनकम टैक्स में कुछ राहत मिल सकती है। मगर निर्मला सीतारमण ने नई टैक्स प्रणाली में 12 लाख तक के आय वाले मिडिल क्लास को टैक्स फ्री ही कर दिया। बजट से पहले ऐसी छूट की उम्मीद किसी ने नहीं की थी....
No Previous Comments found.