धर्मपरिवर्तन के सिंडिकेट में बड़ा खुलासा, यूपी पुलिस का सिपाही भी इस खेल में था शामिल

मिर्जापुर : माइंडवॉश कराकर कराते थे धर्मपरिवर्तन, सिपाही इरशाद खान को पुलिस ने भेजा जेल, डीआईजी सोमेन बर्मा ने किया खुलासा, कहा- गिरोह का नहीं चले पता इसलिए सोशल मीडिया का करते थे प्रयोग, व्हाट्सअप सहित अन्य प्लेटफॉर्म से जुड़े थे सभी सदस्य, फ़ोटो और वीडियो इसी माध्यम से करते थे शेयर, अन्य की तलाश अभी भी है जारी, अबतक छह हुए है गिरफ्तार, घटना का अनावरण करने वाली टीम को 25 हजार का दिया गया इनाम।

रिपोर्टर : अंकित  मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.