भिवंडी में ईद मिलादुन्नबी पर निकला विशाल जुलूस, अमन-शांति की हुई दुआएं

भिवंडी :  ईद मिलादुन्नबी के पावन मौके पर सोमवार को भिवंडी शहर जश्न और रौनक से सराबोर दिखाई दिया। रजा अकादमी भिवंडी की ओर से कोटर गेट मस्जिद से मिल्लतनगर स्थित मामा भांजा प्ले ग्राउंड तक एक विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें शहरभर से लाखों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जगह-जगह अमन-शांति और भाईचारे की दुआएं की गईं।

जुलूस की शुरुआत कोटर गेट मस्जिद से हुई, जहां स्थानीय नागरिकों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। जुलूस चांदतारा मस्जिद, पांजरा पुल, वंजारपट्टी नाका होते हुए मदीना मस्जिद पहुंचा। यहां असर की नमाज अदा की गई। इसके बाद नासिक रोड से गुजरते हुए जुलूस मामा भांजा मैदान पहुंचा, जहां दुआओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे रास्ते "हुजूर की आमद मरहबा" और "नारे तकबीर अल्लाहु अकबर" के नारों से शहर गूंज उठा।

इस अवसर पर बरेली शरीफ से आए मुफ्ती मोहम्मद फैज रज़ा खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। भिवंडी की सभी सुन्नी मस्जिदों के उलेमा भी बड़ी संख्या में शरीक हुए। कोटर गेट मस्जिद पर बने मंच से विभिन्न धर्मों के जनप्रतिनिधियों ने भी उपस्थित होकर आयोजन की सराहना की।

शांतिनगर, गैबीनगर, नवी बस्ती, फंडोले नगर, आजमी नगर, पटेल कंपाउंड, माधवनगर, दरगाह दीवान शाह और ईदगाह इलाके से बड़ी तादाद में लोग जुलूस से जुड़े। रजा अकादमी भिवंडी के अध्यक्ष कुरैशी आवेश रज़ा और उनकी टीम ने स्वागत व सम्मान का जिम्मा संभाला।

पूरे शहर में जगह-जगह पानी, शरबत और खाने-पीने की वस्तुओं का वितरण किया गया। सुबह से ही मुस्लिम बस्तियों में छोटे-छोटे रैली निकालकर लोग जश्न मनाते नजर आए। वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे और भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

रिपोर्टर : मुस्तकीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.