कल्याण डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत का आरोप, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

कल्याण : डोंबिवली महानगरपालिका के वसंत वैली प्रसूतिगृह में रविवार सुबह नवजात बालिका की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इस घटना से केडीएमसी के स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
कल्याण पूर्व के पिसवली निवासी अजरूद्दीन सोबराती मनसुरी की पत्नी तसलीमा मनसुरी को शनिवार तड़के चार बजे वसंत वैली स्थित सुतिका गृह में भर्ती कराया गया था। सुबह 8:48 बजे प्रसव के दौरान तसलीमा ने बच्ची को जन्म दिया। जन्म के बाद बच्ची को कुछ स्वास्थ्य समस्याएं होने पर डॉक्टरों ने उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा। लेकिन रविवार सुबह बच्ची की मौत हो गई।
इस घटना से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया और डॉक्टर व कर्मचारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। मृत बच्ची के पिता अजरूद्दीन मनसुरी ने इस मामले की शिकायत खडकपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केडीएमसी के उपायुक्त (स्वास्थ्य) प्रसाद बोरकर ने कहा कि “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।” वहीं, केडीएमसी की मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डॉ. दीपा शुक्ला ने बताया कि वसंत वैली सुतिका गृह में नवजातों के लिए आईसीयू की सुविधा नहीं है, यह सुविधा शास्त्रीनगर अस्पताल में उपलब्ध है।
शिवसेना कल्याण ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग के तालुका प्रमुख अमित कोळेकर ने सवाल उठाया कि “करदाताओं के पैसों से चलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की यह हालत क्यों है? दोषियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
इस घटना ने एक बार फिर केडीएमसी के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियों को उजागर कर दिया है। साथ ही वसंत वैली सुतिका गृह में नवजात शिशुओं के लिए तत्काल आईसीयू सुविधा शुरू करने की मांग जोर पकड़ रही है।
रिपोर्टर : मुस्तकीम खान
No Previous Comments found.