देशी शराब की तस्करी करते युवक को फिर पुलिस ने दबोचा

कल्याण :  आरपीएफ की सीपीडीएस टीम ने कल्याण स्टेशन पर देशी शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी राहुल गायकवाड़ को आरपीएफ ने दूसरी बार पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार, आरपीएफ सीपीडीएस टीम के जवान अनिल उपाध्याय, भगवान पाटिल और पंकज पाखले ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान प्लेटफॉर्म से पुल पर एक युवक बड़ी बैग लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। जवानों ने युवक को पहचान लिया। दरअसल, यह वही राहुल गायकवाड़ था जिसे पहले भी इसी आरोप में पकड़ा गया था।

तलाशी लेने पर उसकी बैग से बड़ी मात्रा में देशी शराब के पाउच बरामद हुए। लगभग 32 लीटर देशी शराब जब्त की गई। टीम ने तुरंत राहुल को हिरासत में ले लिया। गौरतलब है कि पिछली बार भी उसे इसी स्थान से और लगभग इसी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा गया था।

राहुल गायकवाड़ कल्याण पूर्व के नेतिवली इलाके का निवासी है। वह दादर तक देशी शराब की तस्करी करता है। फिलहाल मामला कल्याण उत्पाद शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है और आगे की जांच जारी है। अब देखना यह होगा कि इस बार आरोपी पर कड़ी कार्रवाई होती है या नहीं।

रिपोर्टर : मुस्तकीम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.