जे.एम.एफ. शिक्षण संस्थान में कन्या पूजन व मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम व दशहरा उत्साहपूर्वक मनाया गया

डोंबिवली : जे.एम.एफ. शिक्षण संस्थान के मंडपम में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नवकन्या पूजन, मातृ-पितृ पूजन और दशहरा उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्ही बालिकाएँ नवदुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी और पद्मावती के रूप में सजी-धजी दिखाई दीं, वहीं छोटे बालक गणेश, भृगु ऋषि और व्यंकटेश के रूप में उपस्थित हुए। पूरा मंडपम मानो स्वर्गिक आभा से आलोकित हो गया।
संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजकुमार कोल्हे, संस्थापिका सचिव डॉ. प्रेरणा कोल्हे और खजिनदार जान्हवी कोल्हे ने देवी-देवताओं का पाद्य पूजन कर उन्हें मंडपम में विराजमान कराया। शास्त्रोक्त विधि से पूजा-अर्चना और आरती की गई। सभी माता-पिता ने भी कन्या पूजन कर अपनी परंपरा निभाई। इस अवसर पर बच्चों ने भृगु ऋषि और लक्ष्मी के प्रसंग पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की। मातृ-पितृ पूजन के महत्व पर जोर देते हुए विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता की परिक्रमा कर उन्हें सर्वोच्च स्थान प्रदान किया।
कार्यक्रम में डॉ. राजकुमार कोल्हे ने देवी के नौ रूपों की महिमा और उनके आध्यात्मिक संदेश पर प्रकाश डाला। डॉ. प्रेरणा कोल्हे ने विजयादशमी के सांस्कृतिक महत्व की व्याख्या करते हुए कहा कि संस्कार और संस्कृति ही हमारी धरोहर हैं, जिन्हें आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना आवश्यक है। अंत में हळदी-कुंकू कार्यक्रम और गरबा-दांडिया का आयोजन हुआ, जिसमें अभिभावकों और शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रिपोर्टर: दिपक मोरे
No Previous Comments found.