बाबा साहब भीमराव रामजी आंबेडकर जयंती पर व्याख्यान आयोजित

नालछा : नालछा में बाबा भीमराव रामजी आंबेडकर जयंती समिति द्वारा आयोजित व्याख्यान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धार विभाग के विभाग बौद्धक शिक्षण प्रमुख श्री शैलेंद्र जी शांडिल्य ने अपने विचार रखे।
बाबा साहब के जीवन और संघर्ष पर विचार
श्री शैलेंद्र जी शांडिल्य ने बाबा साहब के जीवन के संघर्ष और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तृत विचार रखे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज में व्याप्त कई झूठे विमर्श को दूर करने के लिए काम किया।
भारत-पाकिस्तान विभाजन पर बाबा साहब का मत
बाबा साहब का स्पष्ट मत था कि भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय भारत में रहने वाले हिंदू ही भारत में रहें। उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम अपने लिए अलग देश मांगते हैं तो भारत के संपूर्ण मुस्लिम पाकिस्तान चले जाएं। हालांकि, उस समय राजनीतिक व्यवस्था के कारण मोहनदास करमचंद गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने इस प्रस्ताव को नहीं माना।
बाबा साहब के विचार और दूरदर्शिता
बाबा साहब दूरदर्शी थे और आने वाले भविष्य की कई घटनाओं को अपने बुद्धि बल पर जानते थे। इसी कारण उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे को उस समय स्पष्ट रूप से नकार दिया था।
बाबा साहब के संविधान संबंधी विचार
बाबा साहब तीन तलाक, धारा 370 और वक्फ बोर्ड जैसे कई संविधान विरोधी अधिनियमों के खिलाफ थे। वह संपूर्ण भारत में संपूर्ण जातियों में समान रूप से समानता के लिए समान नागरिक संहिता के पक्ष में थे।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का समापन "बाबा साहब अमर रहे" के उद्घोष के साथ हुआ।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.