नालछा में आईपीएल की तर्ज पर हुआ दो दिवसीय केपीएल का आयोजन

नालछा : नालछा के विधानसभा स्तरीय संत श्री सर्वेश्वर ग्रामीण खेल परिसर में कुशवाह समाज के स्वजातीय बंधुओ के बीच आईपीएल की तर्ज पर दो दिवसीय केपीएल (कुशवाह प्रीमियर लीग) रात्रिकालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे लखदातार इलेवन नालछा,रॉयल चैलेंजर बेटमा,केंगन इलेवन दतोदा,सादलपुर सुपरकिंग्स,राधे राधे इलवेन सादलपुर,मां रेवा क्रिकेट क्लब कमदपुर- सादलपुर,दिग्ठान वारियर्स एवं हिंद रक्षक इंदौर सहित कुल आठ टीमों ने भाग लिया। केपीएल सीजन-2 का फायनल मैच दिग्ठान वारियर्स एवं मां रेवा क्रिकेट क्लब कमदपुर-सादलपुर के बीच खेला गया,जिसमे दिग्ठान वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। मां रेवा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जयेश वर्मा के 41 और प्रदीप कुशवाह के 23 रनो की बदौलत निर्धारित 8 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए वही जीत के लिए 92 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिग्ठान वारियर्स के प्रारंभिक बल्लेबाज रितिक के ताबड़तोड़ 69 रनो की बदौलत सातवे ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया और कुशवाह प्रीमियर लीग (केपीएल सीजन-2) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। दो दिवसीय रात्रिकालीन आयोजन में दोनो दीन एक से बडकर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले जिसमे बल्लेबाजों ने खूब चोक्के छक्के लगाए और गेंदबाजों ने भी अपनी विविधता भरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छकाया और विकेट लिए। नालछा में पहली बार आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में दर्शको ने स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ीयो का हौसला बढ़ाया। फायनल मैच के बाद पुरुष्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे अखिल भारतीय कुशवाह महासभा म.प्र. के रामभरोसे वर्मा,अखिल भारतीय युवा कुशवाह महासभा धार जिलाध्यक्ष पवन कुशवाह,कुशवाह समाज नालछा अध्यक्ष कालूराम बड़गुजर,सचिव रामेश्वर बडगुजर,बंशीधर मंडवाल एवं सचिन मंडवाल मंचासिन थे सर्वप्रथम स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ऋतिक मंडलोई,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज धीरज कुशवाह इंदौर,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अमर मामा बेटमा को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया वही विजेता दिग्ठान वारियर्स की टिम को ट्रॉफी और आयोजन समिति की ओर से 11 हजार रूपये की नगद पुरुष्कार राशि और उपविजेता मां रेवा क्रिकेट क्लब को ट्रॉफी और समाजसेवी सोनू मंडवाल की और से 51 सौ रुपए की नगद पुरुस्कार राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन में रामभरोसे कुशवाह दतोदा 25 सौ,राहुल कुशवाह कमदपुर 25 सौ,श्री सर्वेश्वर एकता परिषद नालछा 21 सौ,राहुल मंडलोई पंच नालछा 21 सौ,निलेश कुशवाह उर्फ बर्फ उपाध्यक्ष न.प.बेटमा की ओर से भी 21 सौ रुपए का सहयोग दिया गया। आयोजन में निर्णायक की भूमिका में निखिल ग्वाल,अमित राठौड़,रवि कुशवाह,आकाश रानावदीया,कुलदीप कुशवाह रहे वही स्कोरर की भूमिका में प्रदुम्न मंडवाल ओर रितिक सजकर रहे साथ ही कमेंटेटर की भूमिका में आदित्य कानूनगो,अनुज मंडवाल,विवेक मंडवाल,राजवर्धन मंडलोई रहे कार्यक्रम का संचालन हिमांशु कुशवाह ने किया आभार प्रतियोगिता के सुत्रधार सतीश बडगुजर ने माना आयोजन में विशेष सहयोगी के रूप में निखिल गहलोत,आशीष कुशवाह,यशवर्धन मंडलोई,शुभम मंडलोई,संयम बडगुजर,हर्ष कुशवाह,जतिन,शिवम,प्रखर,प्रदीप,जीवन,प्रियांशु मंडलोई,हेमंत,प्रफुल्ल,संदीप सोनगरा,आकाश चौहान,राहुल मंडलोई,रवि एवं मंथन कुशवाह, उपस्थित थे।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.